अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 15वें दिन में आकर कमजोर पड़ने लगी है, इसका कलेक्शन ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। जानिए, 15वें दिन में इसकी कितनी कमाई हुई? और इसका कुल कलेक्शन क्या रहा?
Trending Videos
2 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
15वें दिन का कलेक्शन
अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने 15वें दिन लगभग 1.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि कल यानी 14वें दिन इस फिल्म ने 2.85 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह देखा जाए तो आज इस फिल्म का कलेक्शन आधा हो गया है।
3 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
बजट के करीबी भी नहीं पहुंची
‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज की यह पांचवी किश्त अब तक अपना बजट भी वसूल नहीं कर सकी है। इस फिल्म का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 15वें दिन में आकर इस फिल्म का कुल कलेक्शन 169.77 करोड़ रुपये ही है।
‘हाउसफुल 5’ और ‘सितारे जमीन पर’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘सितारे जमीन पर’ से मुकाबला
आज यानी शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा-खास क्रेज है। ऐसे में देखना होगा कि आमिर खान की फिल्म से क्या ‘हाउसफुल 5’ मुकाबला कर पाएगी। क्या यह इस फिल्म के सामने आने वाले दिनों में टिक पाएगी। आज ‘सितारे जमीन पर’ ने 11.05 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है।
5 of 5
फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘हाउसफुल 5’ की मल्टीस्टारर कास्ट नहीं आई काम
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और जाॅनी लीवर जैसे कई नामी कलाकार नजर आए हैं। इतने बेहतरीन कलाकारों के होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। इसका मतलब है कि अगर कहानी कमजाेर हो तो नामी चेहरे भी फिल्म को नहीं बचा सकते हैं। तरुण मनसुखानी निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।