इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं। फिल्म अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है। अब फिल्म की शनिवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जानिए 16वें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई।
Trending Videos
2 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : यूट्यूब
शनिवार को रही इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते बिताने के बाद अब ‘हाउसफुल 5’ के तीसरे शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने खबर लिखे जाने तक अपने तीसरे शनिवार को 2.25 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 172.35 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
3 of 5
फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : इंस्टाग्राम
दूसरे हफ्ते घटा फिल्म का कलेक्शन
‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 24 करोड़ रुपए के साथ की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 87 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली थी। जबकि पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 127.25 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 40.85 करोड़ रुपए की ही कमाई की। इसके बाद तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने जहां 2 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं तीसरे शनिवार को फिल्म अब तक 2.25 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है।
4 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
अभी भी बजट से दूर है फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन बिताने के बाद भी ‘हाउसफुल 5’ के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने बजट को निकालने की है। फिल्म अब तक 172 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है, लेकिन अभी भी फिल्म अपने बजट से काफी दूर है। फिल्म का बजट 225 से 230 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म अभी भी अपने बजट से दूर है, जिस तक पहुंचना भी अब फिल्म के लिए मुश्किल लग रहा है।
5 of 5
हाउसफुल 5
– फोटो : सोशल मीडिया
‘सितारे जमीन पर’ और ‘कुबेर’ से मिलेगी टक्कर
आने वाले दिनों में ‘हाउसफुल 5’ कलेक्शन में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। क्योंकि अब फिल्म के सामने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और धनुष की ‘कुबेर’ की चुनौती है। दोनों ही फिल्में अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में हाउसफुल 5 के सामने चुनौती और भी कड़ी हो सकती है।