Site icon bollywoodclick.com

Housefull 5 Day 9 Collection: वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी फिल्म, क्या वर्ल्डवाइड 200 कराेड़ रुपये हुए पार

Housefull 5 Day 9 Collection: वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी फिल्म, क्या वर्ल्डवाइड 200 कराेड़ रुपये हुए पार



अक्षय कुमार और नामी स्टार कास्ट से सजी ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पांचवीं किश्त दर्शकों को हंसाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इसका कलेक्शन वीकएंड पर आकर भी नहीं बढ़ रहा है। जानिए, 9वें दिन में इस फिल्म ने कितने करोड़ रुपये कमाए हैं? 

 




Trending Videos

2 of 5

फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


9वें दिन का कलेक्शन 

अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने 9वें दिन लगभग 6.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शनिवार यानी वीकएंड होने के बावजूद इसके कलेक्शन में उछाल नहीं है। शुक्रवार को भी इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था। 

 

 


3 of 5

‘हाउसफुल 5’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


वर्ल्ड वाइड कमाए 200 करोड़ रुपये 

फिल्म का कुल कलेक्शन भारत में अब तक 139.92 करोड़ रुपये है। मगर इस फिल्म के मेकर्स का दावा है कि वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 9वें दिन में आकर भी यह अपने बजट को वसूलने से काफी दूर खड़ी है। आने वाले दिनों में इसका क्या हाल होगा, यह देखना होगा।  


4 of 5

हाउसफुल 5
– फोटो : इंस्टाग्राम


फ्रैंचाइजी का जादू पड़ गया फीका 

फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था। लेकिन अब लगता है कि इस फ्रैंचाइज का जादू फीका पड़ने लगा है। यह बात ‘हाउसफुल 5’ के कलेक्शन से साफ जाहिर होती है। इस फिल्म में तो ग्लैमर, कॉमेडी, बड़े-बड़े सेट, सुंदर लोकेशन और दो एंडिंग्स का कॉन्सेप्ट भी रखा गया था। इतनी चीजें होने के बावजूद भी दर्शकों के दिलों में यह जगह नहीं बना सकी, क्योंकि कहानी कमजोर थी। इन दिनों इस फिल्म की सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोलिंग हो रही है। 

 


5 of 5

फिल्म ‘हाउसफुल 5’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


मल्टीस्टारर है फिल्म की कास्ट  

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और जाॅनी लीवर जैसे कई नामी कलाकार नजर आए हैं। अक्षय कुमार के कारण यह फिल्म कुछ हद तक दर्शक देख रहे हैं। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।   


Exit mobile version