Housefull 5 Review: साजिद इस बार लाए कुल 19 ‘सिकंदर’, सब एक से एक धुरंधर, बस, अक्षय की कॉमेडी का सही लगा सुर

Housefull 5 Review: साजिद इस बार लाए कुल 19 ‘सिकंदर’, सब एक से एक धुरंधर, बस, अक्षय की कॉमेडी का सही लगा सुर



‘हाउसफुल 5’ मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला





Movie Review

हाउसफुल 5

कलाकार

अक्षय कुमार
,
अभिषेक ए बच्चन
,
रितेश देशमुख
,
जैकलीन फर्नांडीस
,
सोनम बाजवा
,
नरगिस फकरी
,
संजय दत्त
,
जैकी श्रॉफ
,
नाना पाटेकर
,
चित्रांगदा सिंह
,
फरदीन खान
,
चंकी पांडे
,
जॉनी लीवर
,
श्रेयस तलपदे
,
डीनो मोरिया
,
रंजीत
,
सौंदर्या शर्मा
,
निकितिन धीर
और
आकाशदीप साबिर

लेखक

साजिद नाडियाडवाला

निर्देशक

तरुण मनसुखानी

निर्माता

साजिद नाडियाडवाला

रिलीज:

6 जून 2025


15 साल पहले शुरु हुई निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ अब अपनी पांचवीं कड़ी तक आ पहुंची है। पहली फिल्म की कहानी भी उनकी ही लिखी हुई थी और अब फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी उन्हीं की सोची हुई कहानी पर आधारित है। लंबा अरसा पहले साजिद ने इस सीरीज की पांचवीं फिल्म को एक अनोखे प्रयोग के रूप में विकसित करने का महत्वाकांक्षी ख्वाब बुना था, तब वह एक मल्टीप्लेक्स के अलग अलग सिनेमाघरों में इसे अलग अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज करना चाहते थे। साजिद नाडियाडवाला की गिनती हिंदी सिनेमा के धन कुबेरों में होती है, और, अपने इस ख्वाब को हकीकत में उतारने की कोशिश भी उन्होंने जरूर की ही होगी, लेकिन अंत में ये फिल्म दो क्लाइमेक्स के साथ रिलीज हो रही है। तो सिनेमाघरों में शुक्रवार से एक नहीं दो ‘हाउसफुल 5’ हैं, ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’।

Trending Videos





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *