क्या है फिल्म की कहानी
एक बड़े खतरे के कारण बर्क द्वीप पर वाइकिंग्स और ड्रैगन्स दोनों ही खतरे में पड़ गए हैं। ऐसे में एक वाइकिंग इंसान और एक नाइट फ्यूरी ड्रैगन टूथलेस के बीच की दोस्ती हो जाती है। दोनों मिलकर एक नए भविष्य की नींव रखते हैं। फिल्म में ड्रैगन वाले सीन्स जरूर कमाल के नजर आ रहे हैं।
ये कलाकार आए नजर
मेसन थेम्स ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है। वहीं जेरार्ड जेम्स बटलर, निक फ्रॉस्ट, ग्रेबिल होवेल जैसे कई नामी हॉलीवुड कलाकार भी फिल्म में नजर आए। फिल्म को डीन डेब्लोइस द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म एनिमेटेड मूवी ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन (2010)’ का लाइव-एक्शन वर्जन है।
मुकाबले में मौजूद ये बॉलीवुड फिल्में
हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ के सामने भारत में इस वक्त कुछ बॉलीवुड फिल्में मुकाबले में खड़ी हैं। इस वक्त अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी सिनेमाघरों में मौजूद है। ‘हाउसफुल 5’ जरूर अच्छा कलेक्शन कर रही है, वहीं ‘ठग लाइफ’ कमजोर पड़ रही है। फिर भी इन दो फिल्मों के सामने हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ के लिए कलेक्शन करना जरूर मुश्किल होगा।