इन दिनों सिनेमाघरों में एक ओर जहां अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ चल रही है। वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। हालांकि, हर बीतते दिन के साथ अब इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई गिरने लगी है। जानते हैं छठे दिन बुधवार को कैसी रही फिल्म की कमाई।
Trending Videos
2 of 5
हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
बुधवार को कम हुई फिल्म की कमाई
यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ बॉक्स ऑफिस पर छह दिन पूरे कर चुकी है। अब फिल्म के छठे दिन यानी कि बुधवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 90 लाख रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। संभव है कि अभी इन आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन ये आंकड़े उसके मंगलवार की कमाई के आंकड़े से कम है। छह दिनों में ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ कुल 14.35 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
3 of 5
हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
वीकेंड के बाद गिर रही फिल्म की कमाई
‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआती 2.15 करोड़ रुपए के साथ की थी। इसके बाद शनिवार और रविवार को वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शनिवार को जहां फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की, तो वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 4.5 करोड़ रहा। लेकिन इसके बाद सोमवार से फिल्म की कमाई गिरनी शुरू हो गई। सोमवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ की कमाई की, जबकि मंगलवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया। अब बुधवार को फिल्म अभी तक सिर्फ 90 लाख ही जुटा पाई है।
4 of 5
हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
एक्शन-एडवेंचर से भरपूर है फिल्म
‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ एक एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक वाइकिंग लड़के और एक ड्रैगन की दोस्ती पर आधारित है। कैसे दोनों मिलकर एक नई भविष्य की नींव रखते हैं, किस तरह के एडवेंचर पर ये निकलते हैं। यही सब फिल्म में देखने को मिला है।
5 of 5
हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
डीन डेब्लॉइस ने किया है फिल्म का निर्देशन
डीन डेब्लॉइस के निर्देशन में बनी ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ में हिकअप के रोल में मेसन थेम्स और एस्ट्रिड के रोल में निको पार्कर लीड रोल में नजर आए हैं। यह फिल्म नई पीढ़ी के लिए ड्रीमवर्क्स एनिमेटेड फ्रैंचाइजी को एक शानदार विजुअल और इमोशनल रूप से दिल छू लेने वाला वाले सिनेमाई एक्सपीरियंस फिर से पेश करती है।