How To Train Your Dragon Day 7: लाखों में सिमटी ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ की कमाई, जानें गुरुवार का कलेक्शन

How To Train Your Dragon Day 7: लाखों में सिमटी ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ की कमाई, जानें गुरुवार का कलेक्शन



इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और गेरार्ड बटलर की हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ सिनेमाघरों में बनी हुई है। लगता है हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ दर्शकों को कुछ ज्यादा रास नहीं आ रही है, क्योंकि फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। जानिए 7वें दिन गुरुवार को हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ने कितने का कारोबार किया।

 




Trending Videos

how to train your dragon day 7 collection thrusday total earning Dean DeBlois Mason Nico Parker Gerard Butler

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म की अब तक की कमाई

‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ 13 जून,2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हॉलीवुड फिल्म की रिलीज को आज पूरे 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है। sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने पहले दिन शुक्रवार को 2.15 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरी दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने महज 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और मंगलवार को फिल्म ने पांचवें दिन 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठे दिन बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 1.01 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।


how to train your dragon day 7 collection thrusday total earning Dean DeBlois Mason Nico Parker Gerard Butler

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


वीकएंड का मिला भरपूर फायदा 

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने शनिवार और रविवार यानी वीकएंड पर बाकी दिनों के मुकाबले अच्छी कमाई की है। फिल्म ने शनिवार को 4 करोड़ रुपये और रविवार को 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिससे साफ है कि फिल्म को वीकएंड का भरपूर फायदा मिला। हो सकता है कि आने वाले वीकएंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिले।

यह भी पढ़ें:  Viral Video: लंदन की सड़कों पर बेफिक्र घूमते नजर आए जान्हवी-शिखर, यूजर बोले- ‘खुली सड़क में घूम रहे हैं…’


how to train your dragon day 7 collection thrusday total earning Dean DeBlois Mason Nico Parker Gerard Butler

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


गुरुवार को लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ का आज गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने आज सातवें दिन गुरुवार को महज 0.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब तक फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ की कुल कमाई 15.28 करोड़ रुपये हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड में वेकेशन मना रही हैं नेहा मलिक, बर्फ में मस्ती करती शेयर कीं तस्वीरें


how to train your dragon day 7 collection thrusday total earning Dean DeBlois Mason Nico Parker Gerard Butler

हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म की स्टार कास्ट

‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ एक अमेरिकी फंतासी फिल्म है, जो 2010 की एनिमेटेड फिल्म का लाइव-एक्शन रीमेक है, जो खुद क्रेसिडा कॉवेल के 2003 के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म का निर्माण ड्रीमवर्क्स एनिमेशन ने किया है। इस फिल्म को डीन डेब्लॉइस ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मेसन थेम्स, निको पार्कर, गेब्रियल हॉवेल, जूलियन डेनिसन, ब्रॉनविन जेम्स, हैरी ट्रेवाल्डविन, पीटर सेराफिनोविच और निक फ्रॉस्ट ने अभिनय किया है, जबकि गेरार्ड बटलर ने एनिमेटेड फिल्मों से अपनी भूमिका दोहराई है।

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi: मेगास्टार चिरंजीवी-नयनतारा की ‘मेगा157’ की शूटिंग तेज, अनिल रविपुडी ने शेयर की अहम जानकारी

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *