Hrithik Roshan: क्या ऋतिक रोशन ने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल बनने पर लगा दी मुहर? वीडियो हो रहा वायरल

Hrithik Roshan: क्या ऋतिक रोशन ने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल बनने पर लगा दी मुहर? वीडियो हो रहा वायरल



बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ 2025 में अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लेगी। ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की यह रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म फैंस के दिलों में आज भी बसी हुई है। लंबे समय से लोग इसके सीक्वल को लेकर उम्मीदें लगाए बैठे हैं। अब ऋतिक ने उनकी उम्मीदों को एक बार फिर से जगा दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि उनकी अंतरात्मा कह रही है कि दूसरा हिस्सा जरूर बनेगा।

Box Office Collection: चट्टान की तरह खड़ी है छावा, सिकंदर का बुरा हाल, एल 2 एम्पुरान का भी नहीं दिखा कमाल




Trending Videos

Is Hrithik Roshan Hints at Zindagi Na Milegi Dobara Sequel in Viral Video

2 of 5

ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan


वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, 4 अप्रैल 2025 को अमेरिका के अटलांटा में हुए रंगोत्सव इवेंट में ऋतिक रोशन शामिल हुए थे। वहां भारी भीड़ के बीच उन्होंने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के बारे में बात की। इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जब होस्ट ने उनसे फिल्म को एक शब्द में बताने को कहा। जवाब में ऋतिक ने इसे अपनी ‘फेवरेट’ फिल्म बताते हुए कहा कहा, “मैं इसे पांच शब्दों में बयां करूंगा… मन के बंधनों से आजादी। यही है ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’।”

Good Bad Ugly: ‘गुड बैड अग्ली’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड


Is Hrithik Roshan Hints at Zindagi Na Milegi Dobara Sequel in Viral Video

3 of 5

ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan


सीक्वल की ओर किया इशारा

जब होस्ट ने पूछा कि क्या इसका सीक्वल बनेगा? इस पर ऋतिक ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका भी यही सपना है। फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी जो अंतरात्मा है, वो कह रही है कि यह होगा। कब होगा, यह नहीं पता, लेकिन होगा।” उनकी इस बात से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं।


Is Hrithik Roshan Hints at Zindagi Na Milegi Dobara Sequel in Viral Video

4 of 5

जिंदगी न मिलेगी दोबारा
– फोटो : यूट्यूब


फिल्म में दिखी थी तीन दोस्तों की कहानी

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों की जिंदगी और स्पेन की सैर की कहानी है। इसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल के साथ कैटरीना कैफ और कल्कि केकलां भी हैं। फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था और फरहान अख्तर व रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर थे। यह फिल्म दोस्ती, आजादी और जिंदगी को नए नजरिए से देखने की सीख देती है।


Is Hrithik Roshan Hints at Zindagi Na Milegi Dobara Sequel in Viral Video

5 of 5

वॉर 2 में नजर आएंगे ऋतिक
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan


इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक रोशन

वहीं, ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा, ऋतिक ‘कृष 4’ में भी दिखेंगे। इस सुपरहीरो फिल्म को वह खुद ही निर्देशित करेंगे। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *