
2 of 5
ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
वीडियो हो रहा वायरल
Good Bad Ugly: ‘गुड बैड अग्ली’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
Hrithik Roshan on ZNMD-2…. 😍😍😍
& advise from his Dad.. 👍👍👍@iHrithik https://t.co/RxPUy1BZO7 pic.twitter.com/mrQ2j1Txdc
— SRKian13 (@SRKian_13) April 5, 2025

3 of 5
ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
सीक्वल की ओर किया इशारा
जब होस्ट ने पूछा कि क्या इसका सीक्वल बनेगा? इस पर ऋतिक ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका भी यही सपना है। फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी जो अंतरात्मा है, वो कह रही है कि यह होगा। कब होगा, यह नहीं पता, लेकिन होगा।” उनकी इस बात से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

4 of 5
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
– फोटो : यूट्यूब
फिल्म में दिखी थी तीन दोस्तों की कहानी
‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों की जिंदगी और स्पेन की सैर की कहानी है। इसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल के साथ कैटरीना कैफ और कल्कि केकलां भी हैं। फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था और फरहान अख्तर व रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर थे। यह फिल्म दोस्ती, आजादी और जिंदगी को नए नजरिए से देखने की सीख देती है।

5 of 5
वॉर 2 में नजर आएंगे ऋतिक
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक रोशन