1 of 6
ऋतिक रोशन
– फोटो : अमर उजाला

2 of 6
ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
फिल्मी परिवार से आते हैं ऋतिक
The Roshans Trailer: ‘द रोशन्स’ के ट्रेलर में नजर आया सिनेमा का जादू, दिखे परिवार के सपने और ताकत

3 of 6
डॉक्यू-सीरीज रोशंस के एक सीन में ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम
संघर्ष भरा रहा बचपन
ऋतिक का बचपन फिल्मी माहौल में गुजरा। हालांकि, स्टारकिड होने के बावजूद उन्हें बचपन में काफी संघर्षों का भी सामना करना पड़ा। उन्हें हकलाने की समस्या थी, जिसके कारण वह लोगों के बीच बोलने में संकोच करते थे। इसके अलावा वह अपने हाथ के अतिरिक्त अंगूठे की वजह से काफी खराब महसूस करते थे। स्कूल के दोस्त उनका मजाक उड़ाया करते थे। पहली फिल्म में नजर आने से पहले वह अपने इस अंगूठे को कटवाना चाहते थे, लेकिन मां की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

4 of 6
इस साल कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
14 साल तक चली शादी
उन्होंने सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी। हालांकि, 14 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। उनके दो बच्चे ऋहान और ऋदान हैं। तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन अच्छे दोस्त हैं। ऋतिक इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं।

5 of 6
ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
पहली फिल्म से मचाया तहलका
ऋतिक रोशन का फिल्मी करियर 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से शुरू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने एक डबल रोल निभाया था। उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों को हैरान कर दिया था। नीली आंखें और जबर्दस्त डांस ने उन्हें रातों रात उन्हें स्टार बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया। उनका यह डेब्यू इतना प्रभावशाली था कि उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले और उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया।