Hrithik Roshan: नीली आंखें, जबर्दस्त डांस, ऋतिक ने अभिनय से परिवार का नाम खूब किया रोशन

Hrithik Roshan: नीली आंखें, जबर्दस्त डांस, ऋतिक ने अभिनय से परिवार का नाम खूब किया रोशन



1 of 6

ऋतिक रोशन
– फोटो : अमर उजाला




Trending Videos

The Roshans actor Hrithik Roshan Personal Life Career and Upcoming Movies

2 of 6

ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan

फिल्मी परिवार से आते हैं ऋतिक

ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। वह एक फिल्मी परिवार से आते हैं। उनके पिता राकेश रोशन हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक, निर्माता और अभिनेता हैं। वहीं, उनकी मां पिंकी रोशन एक घरेलू महिला हैं। उनके दादा रोशनलाल नागरथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार थे। उनके चाचा राजेश रोशन भी संगीतकार हैं। उनके बनाए गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

The Roshans Trailer: ‘द रोशन्स’ के ट्रेलर में नजर आया सिनेमा का जादू, दिखे परिवार के सपने और ताकत


The Roshans actor Hrithik Roshan Personal Life Career and Upcoming Movies

3 of 6

डॉक्यू-सीरीज रोशंस के एक सीन में ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम

संघर्ष भरा रहा बचपन

ऋतिक का बचपन फिल्मी माहौल में गुजरा। हालांकि, स्टारकिड होने के बावजूद उन्हें बचपन में काफी संघर्षों का भी सामना करना पड़ा। उन्हें हकलाने की समस्या थी, जिसके कारण वह लोगों के बीच बोलने में संकोच करते थे। इसके अलावा वह अपने हाथ के अतिरिक्त अंगूठे की वजह से काफी खराब महसूस करते थे। स्कूल के दोस्त उनका मजाक उड़ाया करते थे। पहली फिल्म में नजर आने से पहले वह अपने इस अंगूठे को कटवाना चाहते थे, लेकिन मां की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया। 


The Roshans actor Hrithik Roshan Personal Life Career and Upcoming Movies

4 of 6

इस साल कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan

14 साल तक चली शादी

उन्होंने सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी। हालांकि, 14 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। उनके दो बच्चे ऋहान और ऋदान हैं। तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन अच्छे दोस्त हैं। ऋतिक इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं।


The Roshans actor Hrithik Roshan Personal Life Career and Upcoming Movies

5 of 6

ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan

पहली फिल्म से मचाया तहलका

ऋतिक रोशन का फिल्मी करियर 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से शुरू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने एक डबल रोल निभाया था। उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों को हैरान कर दिया था। नीली आंखें और जबर्दस्त डांस ने उन्हें रातों रात उन्हें स्टार बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया। उनका यह डेब्यू इतना प्रभावशाली था कि उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले और उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *