Site icon bollywoodclick.com

Hrithik Roshan: ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हुए ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Hrithik Roshan: ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हुए ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट



फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर ऋतिक रोशन भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। 




Trending Videos

2 of 5

फिल्म ‘वॉर 2’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


केक काटकर मनाया जश्न

ऋतिक रोशन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से आज मंगलवार को एक पोस्ट शेयर किया है। शूटिंग पूरी होने पर टीम ने केक काटा है। इसके साथ ऋतिक रोशन ने लिखा है, ‘फिल्म ‘वॉर 2′ के लिए कैमरा बंद होने के बाद मिली-जुली भावनाएं महसूस हो रही हैं। 149 दिनों तक लगातार रोलिंग, एक्शन, डांस, ब्लड, पसीना, चोटें… और इस सबकी कीमत वसूल हुई है’! 


3 of 5

वॉर 2
– फोटो : एक्स- @taran_adarsh



4 of 5

ऋतिक रोशन
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan


अगस्त में रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन ने आगे लिखा है, ‘मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि आप सभी आदि और अयान के कमाल के सिनेमाई विजन को देखें। ‘वॉर 2’ के सभी कलाकारों और क्रू को, अपनी प्रतिभा को साझा करने और हर एक दिन अपना बेस्ट देने के लिए तहेदिल से शुक्रिया’। आखिर में, कबीर के शूटिंग का खत्म होना कहना हमेशा कड़वा-मीठा अनुभव होता है। मुझे फिर से खुद जैसा महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे। अब 14 अगस्त, 2025 को आप सभी के सामने अपनी फिल्म पेश करने की यात्रा पर निकल पड़े हैं’।


5 of 5

वॉर 2
– फोटो : सोशल मीडिया


स्पाई थ्रिलर फिल्म है ‘वॉर 2’

यह फिल्म साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ का ही सीक्वल है। अयान मुखर्जी ने सीक्वल का निर्देशन किया है। इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म है। तेलुगु में ‘वॉर 2’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पर नागा वामसी ने हासिल किए हैं।


Exit mobile version