Hum Dil De Chuke Sanam: ‘हम दिल दे चुके सनम’ की रिलीज को पूरे हुए 26 साल, कैसी थी सलमान-ऐश्वर्या की केमिस्ट्री

Hum Dil De Chuke Sanam: ‘हम दिल दे चुके सनम’ की रिलीज को पूरे हुए 26 साल, कैसी थी सलमान-ऐश्वर्या की केमिस्ट्री



आज निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की रिलीज को 26 साल पूरे हो चुके हैं। भंसाली प्रोडक्शन ने आज फिल्म के सेट से सलमान खान और ऐश्वर्या राय की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और एक खास नोट के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया।




Trending Videos

Salman Khan Aishwarya Rai Bachchan Hum Dil De Chuke Sanam completes release of 26 years Sanjay Leela Bhansali

हम दिल दे चुके सनम
– फोटो : इंस्टाग्राम@bhansaliproductions


भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म के 26 साल पूरे होने का मनाया जश्न

भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट की कई बीटीएस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘हम दिल दे चुके सनम में प्यार के हर रंग का जश्न मनाते हुए, दिल से पैदा हुई एक प्रेम कहानी, लेकिन नियति से बंधी हुई।’


Salman Khan Aishwarya Rai Bachchan Hum Dil De Chuke Sanam completes release of 26 years Sanjay Leela Bhansali

हम दिल दे चुके सनम
– फोटो : इंस्टाग्राम@bhansaliproductions


कैसी थी फिल्म में सलमान-ऐश्वर्या की केमिस्ट्री

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने संजय लीला भंसाली की 1999 की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था, तो उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री हर किसी को इतनी पसंद आई कि फिल्म सुपरहिट बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं।


Salman Khan Aishwarya Rai Bachchan Hum Dil De Chuke Sanam completes release of 26 years Sanjay Leela Bhansali

हम दिल दे चुके सनम
– फोटो : इंस्टाग्राम@bhansaliproductions


फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’

‘हम दिल दे चुके सनम’ 1999 में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय के अलावा अजय देवगन और विक्रम गोखले ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की कहानी फिल्म ‘वो सात दिन’ ( जो 1983 में रिलीज हुई थी) से मिलती है। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने नंदिनी, सलमान खान ने समीर और अजय देवगन ने वनराज की भूमिका निभाई थी। 


Salman Khan Aishwarya Rai Bachchan Hum Dil De Chuke Sanam completes release of 26 years Sanjay Leela Bhansali

हम दिल दे चुके सनम
– फोटो : इंस्टाग्राम@bhansaliproductions


फिल्म की कहानी

नंदिनी (ऐश्वर्या राय) भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गुरु पुंडित दरबार (विक्रम गोखले) की बेटी हैं। समीर (सलमान खान) नामक युवा व्यक्ति पंडित के मार्गदर्शन में भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने के लिये दरबार परिवार के साथ रहने आता है। उसे नंदिनी से प्यार हो जाता है, लेकिन नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) के साथ हो जाती है। वनराज बाद में नंदिनी को समीर से मिलवाने का वादा करता है लेकिन वह भी नंदिनी से प्यार करने लगता है। वहीं नंदिनी, वनराज का समपर्ण और प्यार देखकर उसे चाहने लगती है और समीर को अपनाने से मना कर देती है।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *