आज निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की रिलीज को 26 साल पूरे हो चुके हैं। भंसाली प्रोडक्शन ने आज फिल्म के सेट से सलमान खान और ऐश्वर्या राय की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और एक खास नोट के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया।
फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’
‘हम दिल दे चुके सनम’ 1999 में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय के अलावा अजय देवगन और विक्रम गोखले ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की कहानी फिल्म ‘वो सात दिन’ ( जो 1983 में रिलीज हुई थी) से मिलती है। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने नंदिनी, सलमान खान ने समीर और अजय देवगन ने वनराज की भूमिका निभाई थी।
फिल्म की कहानी
नंदिनी (ऐश्वर्या राय) भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गुरु पुंडित दरबार (विक्रम गोखले) की बेटी हैं। समीर (सलमान खान) नामक युवा व्यक्ति पंडित के मार्गदर्शन में भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने के लिये दरबार परिवार के साथ रहने आता है। उसे नंदिनी से प्यार हो जाता है, लेकिन नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) के साथ हो जाती है। वनराज बाद में नंदिनी को समीर से मिलवाने का वादा करता है लेकिन वह भी नंदिनी से प्यार करने लगता है। वहीं नंदिनी, वनराज का समपर्ण और प्यार देखकर उसे चाहने लगती है और समीर को अपनाने से मना कर देती है।