हाल ही में क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल सीजन चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार भी मैच का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच ने लोगों का ध्यान तब खींचा, जब इब्राहिम अली खान और राशा थडानी को वहां स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो?
बीते दिन गुरुवार को आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम हुआ। मैच के दौरान बॉलीवुड एक्टर इब्राहिम अली खान और राशा थडानी को भी मैच का आनंद लेते देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने मैदान में खिलाड़ियों द्वारा खेले गए एक-एक शॉट्स का खूब लुफ्त उठाया। इन दोनों का स्टेडियम से बाहर निकलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। इस वीडियो में राशा हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन भी स्वीकर कर रही हैं और कार में बैठती दिख रही हैं। वहीं, वायरल वीडियो में दोनों के साथ वीर पहाड़िया भी नजरा आ रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)
यह खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने फैंस से की भावुक अपील, जानिए ‘केसरी 2’ को लेकर क्या बोले ‘खिलाड़ी’
किस लिए इस वीडियो ने बढ़ाई चर्चा?
हाल ही में अभिनेता इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों को निराधार बताया था। हालांकि, दोनों को एक साथ छुट्टियों का आनंद लेते देखा गया था। इस कारण से उनके फैंस के बीच इन दोनों के रिश्ते के बारे में चर्चा थी, लेकिन अभिनेता ने सभी को झूठा करार दिया। अब राशा के साथ उनके इस वीडियो ने फिर से अफवाहों को तूल दे दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: Robinhood OTT Release: सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ‘रॉबिनहुड’ को ओटीटी का सहारा, नितिन-श्रीलीला की जोड़ी को…
इब्राहिम अली खान वर्कफ्रंट
अगर इब्राहिम अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अभी ‘नादानियां’ फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया था।