Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम ने साझा की स्विट्जरलैंड वैकेशन की तस्वीरें, एक्टर के लुक पर क्यों फिदा हुए यूजर्स?

Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम ने साझा की स्विट्जरलैंड वैकेशन की तस्वीरें, एक्टर के लुक पर क्यों फिदा हुए यूजर्स?



सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म को लेकर वह काफी ट्रोल हुए। इसी ट्रोलिंग के बीच वह स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते हुए दिखे। स्विट्जरलैंड वैकेशन की कुछ तस्वीरें भी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर साझा की,जिनमें इब्राहिम का लुक देखकर फैंस फिदा हो गए। साथ ही उन्हें सैफ अली खान की एक फिल्म की भी याद ताजा हो गई।   

 




Trending Videos

Ibrahim Ali Khan Share Switzerland Vacation Pictures With Sister Sara Ali Khan

2 of 5

स्विट्जरलैंड वैकेशन पर इब्राहिम
– फोटो : इंस्टाग्राम@iak


इब्राहिम की रेड जैकेट ने खींचा फैंस का ध्यान  

हाल ही में इब्राहिम अली खान ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह स्विट्जरलैंड में वैकेशन मना रहे हैं। इन तस्वीरों में उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इन तस्वीरों में ही यूजर्स का ध्यान इब्राहिम की रेड जैकेट पर गया। यह बिल्कुल वैसी ही जैकेट है, जो सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘ता रा रम पम’ में एक रेसिंग सीन के दौरान पहनी थी।  


Ibrahim Ali Khan Share Switzerland Vacation Pictures With Sister Sara Ali Khan

3 of 5

इब्राहिम अली खान- सारा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@iak


साथ में बहन सारा अली खान भी नजर आईं 

स्विट्जरलैंड वैकेशन पर इब्राहिम अली खान के साथ उनकी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान भी नजर आईं। इब्राहिम की कई तस्वीरें वह क्लिक करती नजर आईं। सारा हमेशा ही अपने भाई को सपोर्ट करती हैं। फिल्म ‘नादानियां’ की रिलीज से पहले भी सारा अली खान ने इब्राहिम को बहुत सपोर्ट दिया।  


Ibrahim Ali Khan Share Switzerland Vacation Pictures With Sister Sara Ali Khan

4 of 5

इब्राहिम अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@iak


‘नादानियां’ के कारण क्यों हुईं ट्रोलिंग 

फिल्म ‘नादानियां’ इब्राहिम अली खान की बतौर एक्टर पहली फिल्म रही लेकिन इसमें की गई खराब एक्टिंग के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो पड़ा। हाल ही में इब्राहिम अली की बुआ सोहा अली खान ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह वाहा-वाही करने वाले लोगों से दूर रहें और खुद पर काम करें।  


Ibrahim Ali Khan Share Switzerland Vacation Pictures With Sister Sara Ali Khan

5 of 5

इब्राहिम अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @iakpataudi


इब्राहिम की आने वाली फिल्में 

फिल्म ‘नादानियां’ के बाद इब्राहिम अली खान एक और फिल्म कर रहे हैं, यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम ‘सरजमीं’ हैं। इसमें काजोल जैसे उम्दा अभिनेत्री भी नजर आएंगी।  




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *