सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी नजर आईं। यह फिल्म ओटीटी पर सात मार्च से प्रीमियर हो रही है। हालांकि फिल्म में अभिनय के लिए इसके मुख्य अभिनेताओं की आलोचना भी हुई। खासकर इब्राहिम को ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनाया, लेकिन इब्राहिम आलोचनाओं से बेपरवाह दिखे, क्योंकि उन्हें शनिवार को मुंबई में कथित जोड़ी सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के साथ जमकर पार्टी करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पार्टी करते नजर आए इब्राहिम
पार्टी के दौरान इब्राहिम अली खान को एक काले रंग की टैंक टॉप में देखा गया, जिसे स्लीवलेस कोट के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने काले रंग के सनग्लास के साथ इसे पूरा किया। वह मशहूर बर्लिन स्थित डीजे और निर्माता एंड एमई की धुनों पर नाच रहे थे।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यह खबर भी पढ़ें: Abhay Deol: आखिर क्यों अपने भाई से सनी दओल और बॉबी देओल ने बनाई दूरी? वजह कर देगी आपको हैरान
पाकिस्तानी क्रिटिक को दी थी चेतवानी
कुछ दिनों पहले, इब्राहिम ने ‘नादानियां’ की नकारात्मक समीक्षा पोस्ट करने और उनके कथित नाक की सर्जरी का मजाक उड़ाने के लिए पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक तमूर इकबाल की आलोचना की थी। इब्राहिम ने उन्हें मैसेज किया, “तमूर लगभग तैमूर जैसा है.. तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला है। अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े हो, क्योंकि तुम अपनी बातें खुद तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लगता है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर देखूंगा, तो मैं तुम्हें तुमसे भी ज्यादा बदसूरत बना दूंगा, तुम एक चलता-फिरता कूड़ा हो।”
View this post on Instagram
A post shared by Tamur Iqbal (@taimooriqbal12)
यह खबर भी पढ़ें: Sikandar: ट्रेलर रिलीज से पहले ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर जारी, पहली बार निर्माताओं ने किया पूरी कास्ट का खुलासा
‘नादानियां’ के बारे में
इस फिल्म से शौना गौतम ने भी निर्देशन में डेब्यू किया, जो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में करण जौहर की सहायक निर्देशक थीं। ‘नादानियां’ में इब्राहिम और खुशी के अलावा जुगल हंसराज, महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा और अन्य कलाकार भी शामिल हैं।