हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ का एक सॉन्ग ट्रैक भी रिलीज हुआ। इसे इब्राहिम और खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा किया। लेकिन इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग काफी नाराज दिखे। फिल्म ‘नादानियां’ के साथ-साथ इस नए गाने ‘पग घुंघरू बांध’ को लेकर खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान को ट्रोल कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें:Star Kids: खुशी कपूर से लेकर इब्राहिम अली खान तक, इन स्टारकिड्स ने ओटीटी के जरिए की बॉलीवुड में एंट्री
नेटिजन्स बोले गाना खराब कर दिया
सोमवार को खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान ने एक सॉन्ग ट्रैक शेयर किया है, यह उनकी फिल्म ‘नादानियां’ से जुड़ा है। दरअसल, यह अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया मशहूर गीत ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची’ का रीमेक है। इस गाने का रीमेक देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी दुखी और नाराज दिखे। खुशी और इब्राहिम की पोस्ट पर ही नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक साेशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एक बेहतरीन सॉन्ग को बॉलीवुड ने खराब कर दिया।
एक्टर्स को एक्टिंग सीखने की सलाह दी
आगे कमेंट सेक्शन में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इब्राहिम अली खान को एक्टिंग सीखने की सलाह दी। ज्यादातर यूजर्स इब्राहिम और खुशी को ट्रोल करते दिखे। वहीं कुछ ने इन यंग एक्टर्स का सपोर्ट भी किया। लेकिन सच यही है कि फिल्म ‘नादानियां’ में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की एक्टिंग देखकर दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया था।
ये खबर भी पढ़ें: Boney Kapoor: श्रीदेवी की इस हिट फिल्म का सीक्वेल बनाएंगे बोनी कपूर, बेटी खुशी निभाएंगी मुख्य भूमिका !
A post shared by Sony Music India (@sonymusicindia)
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘नादानियां’ की कहानी में रेंटल बॉयफ्रेंड का कॉन्सेप्ट है। वैसे तो जनरेशन जी (Gen Z) को ध्यान में रखकर यह फिल्म बनी लेकिन उन्हें भी यह बिल्कुल पसंद नहीं आई है। वैसे भी रेंटल बॉयफ्रेंड वाला आइडिया कई सीरीज, फिल्मों में यंग ऑडियंस ने देखा है। कई कोरियन ड्रामा फिल्म, टीवी शाे में रेंटल बॉयफ्रेंड वाली कहानियां दिखाई जा चुकी हैं।