{“_id”:”679e405aed2b16bf7a0935e6″,”slug”:”idly-kadai-new-poster-out-featuring-dhanush-and-arun-vijay-as-boxer-film-to-release-on-10-april-2025-2025-02-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Idly Kadai: ‘इडली कड़ाई’ का नया पोस्टर जारी, बॉक्सर बने अरुण विजय, धनुष का भी दिखा दमदार अंदाज”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
इडली कढ़ाई
– फोटो : एक्स
विस्तार
धनुष अभिनीत ‘इडली कढ़ाई’ के निर्माताओं ने फिल्म से एक नया लुक जारी किया है, जिसमें अभिनेता अरुण विजय मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता अरुण विजय फिल्म में एक किरदार निभाएंगे, लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है। अब निर्माताओं ने फिल्म में अरुण विजय की मौजूदगी की पुष्टि की है, नए पोस्टर में उन्हें एक मुक्केबाज की भूमिका में दिखाया गया है। इसके अलावा, उसी लुक में धनुष को उनके कोच के रूप में भी दिखाया गया है, जो फिल्म के पिछले सभी पोस्टर से अलग है।