पिछले दिनों राजस्थान के जयपुर में आईफा अवॉर्ड हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई सितारे शामिल हुए। सिंगर जुबिन नौटियाल भी यहां पहुंचे। जुबिन ने अमर उजाला से आईफा अवॉर्ड को लेकर बात की। अपने गाने ‘दुआ’ को लेकर भी कई बातें साझा कीं। साथ ही जिंदगी और सफलता का मंत्र भी बताया।
आईफा की खूब तारीफ की
जुबिन नौटियाल ने अमर उजाला से बातचीत के दौरान खुशी जताई की आईफा जयपुर में हो रहा है। वह कहते हैं, ‘आईफा मनोरंजन जगत को बांधने का काम करता है। यह अवॉर्ड फंक्शन विदेशों में खूब हुआ है लेकिन जयपुर में आयोजित हुआ तो काफी खुशी हुई। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। इस बात के लिए आईफा को खूब सारा प्यार।’
ये खबर भी पढ़ें: IIFA Awards: क्या नील नितिन मुकेश की भी मदद करेंगे सलमान खान? एक्टर ने दिया रिएक्शन
दुआ को देश का गाना बताया
आगे जुबिन नौटियाल कहते हैं, ‘मेरे गाने का नॉमिनेशन आईफा में हुआ है, इस बात की खुशी है। कुछ गाने म्यूजिक चार्ट्स के लिए होते हैं, कुछ गाने दिलों के लिए बने होते हैं। दुआ ऐसा ही गाना है, यह देश का गाना है।’ जुबीन नौटियाल अपने गाने की कुछ लाइंस भी गाकर सुनाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: IIFA Awards: क्या बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं महिमा चौधरी की बेटी? अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया
अपनी सफलता का मंत्र साझा किया
जुबिन नौटियाल ने अपने संगीत सफर के बारे में भी बताया। सफलता का मंत्र भी साझा किया। वह कहते हैं, ‘सफर खूबसूरत है, मंजिल से। मैं आज में जीने में यकीन करता हूं, बहुत मेहनत करता हूं। खुद को बेहतर बनाने पर करता हूं। मेरा नया गाना, पुराने से बेहतर हो, इसके लिए हमेशा कोशिश करता हूं। यही मेरा जीवन मंत्र है, मेरे लिए यही चीज सालों से काम करती है।’