IIFA Digital Awards 2025: आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के नामांकन का एलान, पंचायत 3-हीरामंडी का दिखा जलवा

IIFA Digital Awards 2025: आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के नामांकन का एलान, पंचायत 3-हीरामंडी का दिखा जलवा



आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025
– फोटो : एक्स

विस्तार


आईफा डिजिटल अवार्ड्स के लिए इस साल के नामांकनों की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को आईफा अवार्ड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विभिन्न श्रेणियों में नामांकन की सूची साझा कर गी गई।  इस साल के नामांकनों में पंचायत सीजन 3 और हीरामंडी: द डायमंड बाजार जैसी चर्चित डिजिटल रिलीज ने प्रमुख स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों सीरीज ने अपनी दमदार कहानी से दर्शकों पर अपना जादू चलाया था। यही कारण है कि उन्हें अवार्ड्स की लिस्ट में कई नामांकनों के साथ जगह मिली है। इसके अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता जयदीप अहलावत ने भी दो-दो नामांकनों के साथ इस बार अपनी जगह बनाई है। विजेताओं का ऐलान  8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *