08:11 PM, 08-Mar-2025
IIFA Red Carpet: आईफा के ग्रीन कारपेट पर उतरे विजय वर्मा, साथ आए जना और विक्की
जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स के 25वें सिल्वर जुबली कार्यक्रम में आज रात डिजिटल अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आईफा के ग्रीन कारपेट पर कई सितारे नजर आने वाले हैं। ग्रीन कारपेट इवेंट की शुरुआत विजय वर्मा ने की। वो डिजाइनर कोट पैंट में नजर आए। ग्रीन कारपेट में ‘स्त्री 2’ फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी भी नजर आए। उन्होंने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स कैरी किए। इसके बाद रेड कारपेट पर अपारशक्ति खुराना आए। उन्होंने अभिषेक बनर्जी के साथ भी तस्वीरें दीं।