22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस घटना से आहत भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई बॉर्डर एरिया में नाकाम हमला करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इससे दोनों देशों में तनाव का माहौल है और जंग जैसे हालात हैं। इस संघर्ष पर भारतीय अभिनेत्री सोनी राजदान ने शांति की अपील की है और इससे जुड़ी एक पिटीशन साइन भी की है।
Trending Videos