Indian Idol 15: रियलिटी शो में स्क्रिप्ट पकड़े नजर आईं हेमा मालिनी, यूजर बोले- ये शर्मनाक है…

Indian Idol 15: रियलिटी शो में स्क्रिप्ट पकड़े नजर आईं हेमा मालिनी, यूजर बोले- ये शर्मनाक है…


रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने की चर्चा हमेशा से होती रही हैं। कभी ‘बिग बॉस’ को लेकर कभी किसी डांसिंग शो को लेकर तो कभी किसी अन्य को लेकर रियलिटी शोज पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगता रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘इंडियन आइडल 15’ को लेकर इसी तरह का दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं…

Trending Videos

स्क्रिप्ट के साथ हेमा मालिनी की तस्वीर वायरल

‘इंडियन आइडल 15’ के हालिया एपिसोड में अभिनेत्री हेमा मालिनी बतौर अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान हेमा मालिनी को एक स्क्रिप्ट पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया, जिसमें हिंदी में सटीक संवाद लिखे हुए थे, जिन्हें उन्हें बोलना था।

यह खबर भी पढ़ें: Shekhar Kapur: ‘बैंडिट क्वीन’ को एडिट किए जाने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भड़के निर्देशक शेखर कपूर, पूछा ये सवाल

क्या लिखा था स्क्रिप्ट में?

हेमा के होली स्पेशल एपिसोड के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद फैंस ने रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने पर अपनी निराशा जताई। वायरल तस्वीर में हेमा ने एक सफेद साड़ी पहनी हुई थी। उनके हाथ में देवनागरी में लिखा एक पेपर था, जिस पर लिखा था, “हेमा जी मथुरा स्टाइल होली के बारे में बताएंगी: प्रियांशु इसे लट्ठ मार होली कहते हैं…,” इसके बाद लट्ठ मार होली के बारे में बताया गया।

यह खबर भी पढ़ें: Rakesh Roshan: ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म में राकेश रोशन ने ऋतिक को ही क्यों किया साइन? निर्देशक ने बताई वजह

यूजर्स ने दिया रिएक्शन?

तस्वीर वायरल होने के बाद एक यूजर ने टिप्पणी की, “मुझे पता था कि सभी रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतना ज्यादा होता है।” एक अन्य ने कहा, “आज सब कुछ मिल गया।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं उन्हें तब देखना शुरू करूंगा जब वह उन्हें केवल रियलिटी शो के बजाय “रियलिटी में स्क्रिप्टेड शो” कहना शुरू करेंगे।” एक यूजर ने कहा, “फर्जीवाड़ा अपने चरम पर है। सोनू निगम, सुनिधि चौहान पहले ही रियलिटी शो में इन अवास्तविक चीजों को उजागर कर चुके हैं।” एक और अन्य ने लिखा, “आजतक सिर्फ उन पर शक था… लो आज सबूत भी मिल गया… अमित कुमार सही थे… इसलिए मैं सिर्फ इंडियन आइडल के समान शो सिर्फ गाने सुनने के लिए देखता हूं..,” एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, “यह बहुत शर्मनाक है।” ‘इंडियन आइडल 15’ को मौजूदा समय में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *