आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और क्वालिफायर 2 के मुकाबले ने दर्शकों को एक यादगार शाम दे दी। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीम को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान श्रेयस अय्यर का रहा, जिन्होंने नाबाद 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
अपारशक्ति खुराना ने जमकर की तारीफ
इस मैच के बाद अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपना रिएक्शन देते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने अय्यर की पारी की जमकर तारीफ की और इमोशनल नोट के जरिए अय्यर की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली।
अपारशक्ति ने लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
अपारशक्ति ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘दिल से मैं चाहता था कि फाइनल पंजाब और आरसीबी के बीच हो और खुशी है कि वही हुआ। लेकिन आज के मैच ने मेरे क्रिकेट प्रेम को और गहरा कर दिया। श्रेयस अय्यर जिस तरह बिना किसी भाव के मैदान से बाहर निकले, वो देखकर मेरे मन में एक ही सवाल उठा – क्या ये अब एमएसडी बन गया है दिमाग से?’
A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana)
उन्होंने आगे लिखा कि एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अकेले दम पर उस टीम को मात दी जिसमें कई भारतीय राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, लेकिन खुद उस टीम में जगह नहीं बना पाया। ये देखकर दिल भारी हो गया। अपारशक्ति ने चयन समिति पर भरोसा जताते हुए कहा कि जरूर उनके अपने मापदंड होंगे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें लगता है कि अय्यर भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं।
नेटिजन्स ने दिया रिएक्शन
अपारशक्ति की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और कई यूजर्स ने उनकी भावनाओं से सहमति जताई है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वाकई आज अय्यर ने जो खेल दिखाया, वो लाजवाब था।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टीम इंडिया में अब अय्यर को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।’
ये खबर भी पढ़ें: Vikram Sugumaran: बस में सफर करते हुए विक्रम सुगुमारन को पड़ा दिल का दौरा, 47 की उम्र में फिल्ममेकर का निधन
फाइनल में अब होगी बड़ी टक्कर
अब आईपीएल के फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों ही टीमें अब तक बेहद मजबूत प्रदर्शन करती आ रही हैं और फैंस को उम्मीद है कि ये फाइनल मुकाबला इतिहास रचने वाला होगा।