Ira Khan-Nupur: नुपुर-आयरा पर चढ़ा ‘लवयापा’ का जादू, कार में झूमते दोनों आए नजर

Ira Khan-Nupur:  नुपुर-आयरा पर चढ़ा ‘लवयापा’ का जादू, कार में झूमते दोनों आए नजर



नुपुर शिखरे, आयरा खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


जुनैद खान और खुशी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है, जो लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। महज 24 घंटे में इस गाने ने 15 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं। फिल्म के गाने केवल दर्शकों पर ही नहीं बल्कि सेलेब्स पर भी अपना जादू चला रहे हैं। 

Trending Videos

Hollywood Movies: इन पांच हॉलीवुड फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, एनिमेटेड मूवीज का रहा दबदबा

नुपुर-आयरा पर चला लवयापा का जादू

हाल ही में इस गाने का लुत्फ जुनैद की बहन आयरा और उनके जीजा नुपुर शिखरे लेते दिखे। आयरा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और उनके पति लवयापा के टाइटल ट्रैक को सुनते और उस पर झूमते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ आयरा ने लिखा, “मैं लेन बदल रही थी, इसलिए मेरा ध्यान थोड़ा भटका नजर आ रहा है, लेकिन हम इस गाने को पूरे वीकेंड सुना है।”

Golden Globes: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूकी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

लवयापा की बात करें तो यह मौजूदा समय के हिसाब से लिखी गई प्रेम कहानी है। जुनैद और खुशी, दोनों की ही यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले जुनैद फिल्म महाराज में दिखे थे। वहीं, खुशी ने फिल्म द आर्चीज से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। दोनों कलाकारों की यह पहली फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। 

Payal Kapadia: कौन हैं पायल कपाड़िया? कान में पाया सम्मान, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने का टूटा सपना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *