Site icon bollywoodclick.com

Irrfan: ‘डियर इरफान, बेटे की चिंता मत करना’, पीकू फेम शूजित ने लिखा इरफान को खत, बाबिल बोले- शब्द काफी नहीं

Irrfan: ‘डियर इरफान, बेटे की चिंता मत करना’, पीकू फेम शूजित ने लिखा इरफान को खत, बाबिल बोले- शब्द काफी नहीं



बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आज पुण्यतिथि है। आज उन्हें कई सेलेब्स ने याद किया, लेकिन सबसे खास रहा शूजित सरकार का सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने इरफान की कई तस्वीरों के साथ लंबा नोट भी लिखा है, जिसे पढ़कर कोई भी भावुक हो जाएगा।

 




Trending Videos

2 of 4

शूजित ने डियर इरफान के लिए लिखा खत
– फोटो : इंस्टाग्राम@shoojitsircar


‘तुम्हारी कितनी कमी खलती है इरफान’

शूजित ने इंस्टाग्राम पर फिल्म पीकू के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके साथ इरफान खान और दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ शूजित ने लिखा, ‘डियर इरफान, दोस्त, तुम जहां भी हो, मुझे पता है कि तुम अच्छा कर रहे हो और शायद तुमने वहां भी कई नए दोस्त बनाए होंगे। मुझे यकीन है कि लोगों को तुम्हारे लुक से प्यार हो गया होगा, जैसा कि हम सभी को होता है। यहां, मैं ठीक हूं। लेकिन एक बात है, जो शायद तुम इरफान के बारे में नहीं जानते हो – यहां लोग तुम्हें कितना प्यार करते हैं और तुम्हारी कितनी कमी खलती है। तुम्हें आश्चर्य होगा।”


3 of 4

शूजित ने लंदन की याद की ताजा
– फोटो : इंस्टाग्राम@shoojitsircar


शूजित ने लंदन की याद की ताजा

शूजित ने आगे लिखा, ‘मुझे हमारे झल-मुरी सेशन और हमारी हंसी-मजाक की याद आती है। जीवन के जादू पर तुम्हारी चर्चाएं हमेशा आकर्षक होती थीं। मैं उन पलों को संजो कर रखता हूं। जब तुम लंदन में थे, तब अध्यात्म और विज्ञान के बारे में हमारी लंबी बातचीत याद है? वो बातचीत अविश्वसनीय रूप से गहरी होती थी।’

 


4 of 4

‘इरफान तुम्हारे बिना खालीपन है’- शूजित
– फोटो : इंस्टाग्राम@shoojitsircar


‘इरफान तुम्हारे बिना खालीपन है’- शूजित

शूजित ने आगे लिखा, ‘मेरे पास तुम्हारी सुझाई हुई किताबें हैं, और मैं अक्सर जीवन और मृत्यु पर हमारी चर्चाओं के बारे में सोचता हूं। तुम्हारी मुस्कान और तुम्हारी वो रहस्यमयी आंखें मेरी यादों में बसी हुई हैं। तुम्हारे बिना हर दिन जीना आसान नहीं है। एक बहुत बड़ा खालीपन है।’

 




Exit mobile version