{“_id”:”677d2a5e63b337ce1c09f438″,”slug”:”irrfan-khan-nsd-batchmate-alok-chatterjee-dies-lyricist-swanand-kirkire-pays-emotional-tribute-2025-01-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Irrfan-Alok: विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया.., स्वानंद किरकिरे ने दी रंगकर्मी आलोक चटर्जी को श्रद्धांजलि”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
स्वानंद किरकिरे, आलोक चटर्जी और इरफान – फोटो : इंस्टाग्राम और पीटीआई
विस्तार
मंगलवार को रंगमंच अभिनेता-निर्देशक आलोक चटर्जी का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर लेखक-गीतकार स्वानंद किरकिरे ने शोक जताया। स्वानंद किरकिरे ने आलोक और बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की दोस्ती के बारे में लिखते हुए एक पोस्ट शेयर की।
Trending Videos
स्वानंद किरकिरे ने क्या कहा?
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलोक चटर्जी की एक फोटो शेयर करते हुए स्वानंद ने आलोक और इरफान की दोस्ती का जिक्र किया। इस पोस्ट में उन्होंने इरफान को कालिदास और आलोक चटर्जी को विलोम कहा। स्वानंद ने लिखा, ‘आलोक चटर्जी… एक अद्वितीय अभिनेता चले गए। वह एनएसडी में इरफान के बैचमेट थे। अगर इरफान कालिदास थे, तो चटर्जी विलोम थे। विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया है। शांति से आराम करो आलोक भाई!’
वहीं चटर्जी के करीबी सहयोगी और एक्टर मनोज जोशी के अनुसार, चटर्जी को 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जोशी ने पीटीआई से कहा, ‘वह सात-आठ महीने से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। उनका लीवर भी प्रभावित था। जब हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, तो उनके फेफड़े भी प्रभावित होने लगे। कल रात उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने सुबह करीब 3 बजे अंतिम सांस ली।’
आलोक चटर्जी बेहद मशहूर नाटकों का हिस्सा रहे। वह ‘ए मिड समर नाइट्स ड्रीम’ (विलियम शेक्सपियर) का निर्देशन उन्होंने ही किया था। ‘डेथ ऑफ सेल्समैन’ (आर्थर मिलर) के निर्देशन के साथ उन्होंने उसमें अभिनय भी किया था। ‘नट सम्राट’ (विष्णु वामन शिरवाडकर), ‘शकुंतला की अंगूठी’ (सुरेन्द्र वर्मा), ‘स्वामी विवेकानंद’, और ‘अनकहे अफसाने’ उनके प्रमुख नाटकों में से एक हैं।