Isha Malviya: ईशा मालवीय होंगी ‘नागिन’ सीरियल की नई हीरोइन, जानिए अभिनेत्री ने क्या कहा?

Isha Malviya: ईशा मालवीय होंगी ‘नागिन’ सीरियल की नई हीरोइन, जानिए अभिनेत्री ने क्या कहा?



एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ के जरिए कई एक्ट्रेस टीवी पर मशहूर हो गईं। यही कारण है कि इस सीरियल का हिस्सा कई एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। कुछ समय पहले ईशा मालवीय का नाम भी ‘नागिन’ के अगले सीजन के लिए सामने आया। प्रोडक्शन हाउस ने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन ईशा मालवीय ने हाल ही में इस बारे में बात की। 




Trending Videos

Is Isha Malviya Part Of Ekta Kapoor Serial Naagin Actress Talk About The Project

2 of 5

ईशा मालवीय
– फोटो : इंस्टाग्राम@isha__malviya


नागिन का हिस्सा बनने पर ईशा ने क्या कहा 

विरल भयानी से की गई बातचीत में ईशा मालवीय ने ‘नागिन’ सीरियल के बारे में बात की। वह कहती हैं, ‘मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं जानती हूं। अगर आप ऐसा कुछ होते हुए देखना चाहते हैं तो एकता कपूर मैम को मैसेज कीजिए।’ इस जवाब के जरिए ईशा ने यह तो जता ही दिया कि वह ‘नागिन’ सीरियल का हिस्सा बनना चाहती हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Isha Malviya: गौहर खान के बाद ‘लवली लोला’ में हुई इस अभिनेत्री की एंट्री, रवि दूबे के प्लेटफॉर्म की चर्चा तेज 


Is Isha Malviya Part Of Ekta Kapoor Serial Naagin Actress Talk About The Project

3 of 5

ईशा मालवीय
– फोटो : इंस्टाग्राम@isha__malviya


खतरों के खिलाड़ी को लेकर भी बोलीं

आगे ईशा मालवीय से सवाल किया गया कि क्या वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बनना पसंद करेंगी। इस पर ईशा ने कहा, ‘मैं किसी भी प्रोजेक्ट को मना नहीं करती हूं। इसलिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ भी करना चाहूंगी।’ ईशा को एडवेंचर, एक्शन करने का शौक है। 

ये खबर भी पढ़ें: भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं ईशा, कहा- बोल्ड सीन से है ऐतराज


Is Isha Malviya Part Of Ekta Kapoor Serial Naagin Actress Talk About The Project

4 of 5

ईशा मालवीय
– फोटो : इंस्टाग्राम@isha__malviya


‘बिग बॉस 17’ के कारण चर्चा में आईं ईशा 

ईशा मालवीय कुछ महीनों पहले रियालिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आईं। वह कई हफ्तों तक इस शो में बनी रहीं। इस शो के जरिए ही ईशा की फैन फाॅलोइंग काफी बढ़ गई थी। शो से निकलने के बाद ईशा ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम किया।  


Is Isha Malviya Part Of Ekta Kapoor Serial Naagin Actress Talk About The Project

5 of 5

ईशा मालवीय
– फोटो : इंस्टाग्राम@isha__malviya


ईशा मालवीय का करियर फ्रंट 

ईशा मालवीय पिछले साल एक सीरियल ‘लवली लोला’ में गौहर खान के साथ नजर आई थीं। इस सीरियल में मां-बेटी के रिश्ते की अनोखी कहानी को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर भी बतौर फैशन इंफ्लुएंसर ईशा सक्रिय रही हैं।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *