Jaat Box Office Prediction: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा पाएगी ‘जाट’, ‘गुड बैड अग्ली’ को पछाड़ेंगे सनी देओल

Jaat Box Office Prediction: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा पाएगी ‘जाट’, ‘गुड बैड अग्ली’ को पछाड़ेंगे सनी देओल



‘गदर 2’ से दमदार वापसी करने वाले अभिनेता सनी देओल अब ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में वापस आ रहे हैं। कुछ वर्षों तक बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों में अभिनय करने के बाद सनी देओल ने ‘गदर 2’ के साथ अपनी शानदार वापसी की, जो 2023 में रिलीज हुई। अब लगभग दो साल बाद अभिनेता ‘जाट’ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस बीच अब चर्चा ये है कि क्या ‘जाट’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी? चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।

 




Trending Videos

Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction will sunny deol film beat gadar 2 and ajith movie good bad ugly

2 of 5

‘गदर 2’ का पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘गदर 2’ के बराबर भी नहीं पहुंच पाएगी ‘जाट’

‘जाट’ गुरुवार, 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, जिस दिन महावीर जयंती की छुट्टी भी है। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की उम्मीद है, लेकिन क्या यह गदर 2 के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाएगी? गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपए कमाए थे, जो फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, लेकिन फिल्म के इस प्रदर्शन के पीछे कई कारण थे, जिनमें से एक था ‘गदर’ की पुरानी यादें। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन फिर भी यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Avengers Doomsday: ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ में कैसा होगा लोकी का किरदार, टॉम हिडलेस्टन बोले- ‘यह अभी खत्म नहीं हुआ है’


Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction will sunny deol film beat gadar 2 and ajith movie good bad ugly

3 of 5

‘जाट’ फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम



Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction will sunny deol film beat gadar 2 and ajith movie good bad ugly

4 of 5

जाट
– फोटो : इंस्टाग्राम-@peoplemediafactory


कैसा प्रदर्शन करेगी ‘जाट’

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जाट’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। अगर पहले दिन ‘जाट’ बजट का 10 प्रतिशत कमाती है, यानी अगर फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की तो यह औसत शुरुआत होगी। वहीं, अगर पहले दिन फिल्म बजट का 20 प्रतिशत हिस्सा यानी 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी तो यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म की कमाई कम होने की उम्मीद इसलिए भी है, क्योंकि 10 अप्रैल को सुपरस्टार ‘अजित की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी रिलीज हो रही है।

Jewel Thief: रिलीज हुआ ‘ज्वेल थीफ’ का नया गाना, रोमांस करते नजर आए सैफ अली खान


Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction will sunny deol film beat gadar 2 and ajith movie good bad ugly

5 of 5

जाट-सनी देओल
– फोटो : एक्स


फिल्म के कलाकार

‘जाट’ में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में हैं। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित ‘जाट’ में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। अब कल पता चलेगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *