Jaat Screening: ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर जमकर नाचे धर्मेंद्र, उर्वशी रौतेला ने पैपराजी से कहा-सॉरी बोल
gurutechtechnology@gmail.com
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का क्रेज इन दिनों दर्शकों के बीच देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में उनका जाना-पहचाना एक्शन अंदाज नजर आया। हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई। इस मौके पर फिल्म से जुड़ कई एक्टर, स्टार्स नजर आए। साथ ही सनी देओल के पिता धर्मेंद्र को भी इस इवेंट पर देखा गया।
Trending Videos
सनी देओल ने क्लिक करवाए फोटो
फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर सबसे पहले फिल्म के हीरो सनी देओल नजर आए। अभिनेता ने फिल्म के पोस्टर के आगे पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिए। पैपराजी भी सिर्फ सनी पाजी, सनी पाजी बोलते नजर आए। यह सुनकर सनी देओल मुस्कुरा दिए।
स्क्रीनिंग पर सनी देओल के पिता और अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आए। वह अपने बेटे की फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे। फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर बज रहे ढोल पर धर्मेंद्र डांस करते नजर आए। वह जमकर नाचे और पैपराजी ने भी डांस करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
उर्वशी रौतेला ने पैपराजी को सॉरी बोलने को कहा
फिल्म ‘जाट’ में उर्वशी रौतेला ने एक आइटम डांस किया है। वह भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं। जब पैपराजी जोर-जोर से अभिनेत्री का नाम पुकारने लगे तो वह लौट आईं और बोलीं, ‘सॉरी बोल।’ दरअसल, फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल ये डॉयलॉग बोलते हैं। इसी डायलॉग को उर्वशी दोहराती दिखीं। वह पैपराजी के सामने से मुस्कुराकर निकल गईं।
फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। रणदीप हुड्डा विलेन बने हैं। वहीं विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी हैं।