Jaat X Review: “सिकंदर ऐसी ही होना चाहिए थी”, सोशल मीडिया पर फैंस बांध रहे जाट की तारीफों के पुल

Jaat X Review: “सिकंदर ऐसी ही होना चाहिए थी”, सोशल मीडिया पर फैंस बांध रहे जाट की तारीफों के पुल



सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। पहली बार सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी इस फिल्म के जरिए एक साथ काम कर रहे हैं। इस बीच अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

Vineet Kumar Singh Exclusive: विनीत ने बस एक नाम सुनकर साइन कर ली ‘जाट’, बोले- ‘मैंने सबकुछ साइड में रख दिया’




Trending Videos

Jaat Movie X review Sunny Deol Film Wins Hearts Fans Shower Praise on Social Media

2 of 5

सनी देओल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


लोगों को कैसी लगी ‘जाट’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “यह एक टिपिकल साउथ स्टाइल मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन कमाल का है।” एक अन्य रिव्यू में कहा गया, “फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन से लबरेज है। यह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है।” एक और फैन ने लिखा, “सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक। शुरुआती सीन से लेकर बीच का रोमांचक ट्विस्ट और दूसरा हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा। इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें।” एक यूजर ने फर्स्ट हाफ देखकर लिखा, “यह वैसी है जैसी सिकंदर होनी चाहिए थी यार… जाट अब तक बहुत ही मजेदार और मनोरंजक फिल्म लगी, यह तेज है और हां यह एक कमर्शियल फिल्म भी है, लेकिन बिल्कुल भी खराब नहीं है, सनी देओल वही कर रहे हैं, जिसमें वह माहिर हैं सलमान और रणदीप की तरह नहीं….”

Tahira Kashyap: ताहिरा कश्यप ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, दाेबारा हुआ आयुष्मान खुराना की पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर

 


Jaat Movie X review Sunny Deol Film Wins Hearts Fans Shower Praise on Social Media

3 of 5

फिल्म ‘जाट’ में विलेन बने रणदीप हुड्डा
– फोटो : सोशल मीडिया


नेगेटिव रोल में दिखे रणदीप 

‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है। सनी देओल के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्क्रीन पर आमने-सामने होंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा की भूमिका में हैं।


Jaat Movie X review Sunny Deol Film Wins Hearts Fans Shower Praise on Social Media

4 of 5

‘गदर 2’ का पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम


पिछली फिल्म ‘गदर 2’ रही थी ब्लॉकबस्टर

सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी अदाकारी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। फिल्म में उनके अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी थे। फिल्म की सफलता के बाद अब वह दर्शकों के लिए ‘जाट’ लेकर आए हैं।


Jaat Movie X review Sunny Deol Film Wins Hearts Fans Shower Praise on Social Media

5 of 5

ओटीटी पर जाना अच्छा है – सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी

सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही राजकुमार संतोषी की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगे। यह आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। इसके अलावा, वह अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में अपनी आइकॉनिक भूमिका को फिर से दोहराएंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *