Jackie Chan: जैकी चैन ने पूरी की ‘द शैडोज एज’ की शूटिंग, फिल्म में मशहूर कोरियन बैंड का सदस्य भी आएगा नजर

Jackie Chan: जैकी चैन ने पूरी की ‘द शैडोज एज’ की शूटिंग, फिल्म में मशहूर कोरियन बैंड का सदस्य भी आएगा नजर



जून, जैकी चैन
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


एक्शन स्टार जैकी चैन ने अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म द शैडोज एज की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ कोरियाई बैंड सेवेंटीन के सदस्य जून भी नजर आएंगे। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन लैरी यांग ने किया है। इससे पहले वह साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म राइड ऑन बना चुके हैं। इस फिल्म में झांग जी फेंग, टोनी लेउंग का-फई और अन्य कलाकार भी हैं।

Trending Videos

Khushi Kapoor: प्लास्टिक सर्जरी को गलत नहीं मानती हैं ‘लवयापा’ एक्ट्रेस, बोलीं- ‘हां, मैंने नाक और होठों की..’

हाल ही में फिल्म को लेकर आए थे कई अपडेट

इस महीने की शुरुआत में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसने जैकी चैन और जून के फैंस को खासा उत्साहित कर दिया था। इसके बाद, 18 जनवरी को जून ने फिल्म के सेट से अपनी और जैकी चैन के साथ कुछ बिहाइंड-द-सीन्स तस्वीरें शेयर की, जिससे फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया।

Emergency Box Office: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त होती जा रही कंगना की ‘इमरजेंसी’, 11वें दिन कमाई में आई गिरावट

क्या है फिल्म की कहानी?

द शैडो एज की कहानी मकाऊ में सेट है। फिल्म में जैकी चैन मकाऊ पुलिस सेवा के निगरानी विशेषज्ञ हुआंग दे झोंग की भूमिका निभा रहे हैं। हुआंग को चोरों के एक समूह को पकड़ने के लिए फिर से काम पर रखा जाता है और वह उन्हें पकड़ने के लिए आपराधिक विभाग की युवा विशेष बल के साथ मिलकर उन्हें धर दबोचने की कोशिश करते हैं।

जैकी चैन-लैरी यांग पहले भी मचा चुके हैं  धमाल

जैकी चैन की लैरी यांग के साथ यह दूसरी फिल्म है। राइड ऑन में दोनों साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्म बनी और मलेशिया में भी टॉप तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्मों में शुमार हो चुकी है। फिल्म बड़े पर्दे पर कब आएगी फिलहाल इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *