Jacqueline Fernandez: कान में पहुंची जैकलीन ने बॉलीवुड को लेकर दिया बड़ा बयान, बोलीं- ‘यहां सबको…’

Jacqueline Fernandez: कान में पहुंची जैकलीन ने बॉलीवुड को लेकर दिया बड़ा बयान, बोलीं- ‘यहां सबको…’


बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कान की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। लेकिन इस दौरान कान में शामिल होने पहुंची जैकलीन ने बॉलीवुड को लेकर वहां कई खुलासे भी किए। साथ ही उन्होंने खुद को लेकर बॉलीवुड के नजरिए पर भी बात की। जैकलीन ने इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जो चर्चा का विषय बन गया है।

Trending Videos

‘मुझे स्टीरियोटाइप किया गया’

कान में पहुंचीं जैकलीन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात की। खुद के इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइप होने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कभी-कभी इसे गलत तरीके से समझा जाता है। ठीक है चलिए आपको स्टीरियोटाइप करते हैं और आपको इन भूमिकाओं में डालते हैं और आपको इन तक पहुंचाते हैं। क्योंकि यही वह है जिसके लिए आप बने हो या जो आप पर अच्छा लगता है। मेरे साथ यही किया गया है।”

‘बॉलीवुड में आप जैसे हो, आपको वैसे ही रोल दे दिए जाते हैं’

इंडस्ट्री में अपने काम और एक एक्टर को क्या करना चाहिए इस बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, “बेशक मेरे पास जो काम आता है और जिस काम ने मुझे बनाया है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। हालांकि, मैं और भी अच्छा काम कर सकती हूं। मैं खुद को आगे बढ़ाना चाहती हूं, सीखना चाहती हूं, ऊपर उठना चाहती हूं, मैं एक्सप्लोर करना चाहती हूं। हम सभी को ये सब करने का अधिकार भी है। लेकिन यहां इंडस्ट्री में सिर्फ आपके व्यक्तित्व को देखकर आपको काम दिया जाता है। मैं जैसी दिखती हूं मुझे वैसे ही रोल भी दिए जाते हैं। कुछ अलग और अधिक करने का मौका नहीं मिलता है।”

यह खबर भी पढ़ेंः Nitanshi Goel: कान के रेड कारपेट पर वॉक करने वाली सबसे युवा भारतीय एक्ट्रेस बनीं नितांशी, यहां देखें तस्वीरें

कान में मेरे डेब्यू को नहीं किया गया कवर

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची जैकलीन का लुक काफी चर्चाओं में रहा। हालांकि, जैकलीन का इस बार कान में यह पहला मौका नहीं है। वो इससे पहले भी नजर आ चुकी हैं। कान में अपने डेब्यू को लेकर जैकलीन ने कहा कि उनके डेब्यू को किसी ने कवर नहीं किया। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह वास्तव में कान्स की दिग्गज हैं। उनका डेब्यू भी कम शाही नहीं था, क्योंकि इससे पहले वह मलेशिया की रानी के निमंत्रण पर इस फेस्टिवल में शामिल हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *