Jai Hanuman: ‘जय हनुमान’ से जुड़े भूषण कुमार, नॉर्थ इंडिया में प्रेजेंट करेंगे ऋषभ शेट्टी की अगली फिल्म

Jai Hanuman: ‘जय हनुमान’ से जुड़े भूषण कुमार, नॉर्थ इंडिया में प्रेजेंट करेंगे ऋषभ शेट्टी की अगली फिल्म


‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी अब एक और ऐतिहासिक व पौराणिक फिल्म ‘जय हनुमान’ लेकर आ रहे हैं। ‘हनु मान’ को बनाने वाले प्रशांत वर्मा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अब ताजा जानकारी ये है कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे। भूषण कुमार के मैत्री मूवी मेकर्स के साथ जुड़ने से यह एक बड़ा कोलैबरेशन हो गया है। दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं।

Trending Videos

उत्साहित हैं भूषण कुमार

इस नए कोलैबरेशन के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा, “जय हनुमान के साथ हम बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक रूप से जुड़ी इस कहानी कहने में आगे बढ़ रहे हैं। मैत्री मूवी मेकर्स के साथ सहयोग करते हुए हम एक ऐसी फिल्म पेश करने के लिए उत्साहित हैं जो भारतीय सिनेमा और भक्ति का उत्सव है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी का अभिनय इसे और खास बनाता है।”

‘जय हनुमान’ बनाने पर हमें गर्व है

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने कहा, “हमें हर जगह के दर्शकों के लिए ‘जय हनुमान’ लाने पर गर्व है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमारे दिल के करीब है। हम फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को शामिल करके खुश हैं। टी-सीरीज के साथ जुड़ने से हम काफी उत्साहित हैं और फिल्म को और भी बड़े स्तर पर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”

यह खबर भी पढ़ें: Cannes 2025: आज से शुरू हाेगा कान फिल्म फेस्टिवल, आलिया करेंगी डेब्यू; ऐश्वर्या से लेकर करण जाैहर तक नजर आएंगे

प्रशांत वर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘जय हनुमान’

निर्देशक प्रशांत वर्मा ने ‘जय हनुमान’ को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। जो पौराणिक कथाओं को आधुनिक फिल्म निर्माण की तकनीकों से साथ जोड़ता है। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कहा, “यह फिल्म न केवल भगवान हनुमान की भक्ति और साहस के बारे में है, बल्कि यह ये भी दिखाती है कि विश्वास की शक्ति पहाड़ों को भी हिला सकती है।”

यह खबर भी पढ़ें: F1 Trailer: ‘एफ 1’ का शानदार हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, फॉर्मूला वन में सीधी बात नो बकवास फंडा अपनाएंगे ब्रैड पिट

‘कांतारा 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं ऋषभ शेट्टी

‘जय हनुमान’ जल्दी ही फ्लोर पर आएगी। ऋषभ शेट्टी की बात करें तो अभिनेता अभी अपनी फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘कांतारा 2’ इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *