Jaideep Ahlawat: जयदीप अहलावत की डाइट सुनकर हैरान हो जाएंगे फैंस, साझा किए बचपन से जुड़े किस्से

Jaideep Ahlawat: जयदीप अहलावत की डाइट सुनकर हैरान हो जाएंगे फैंस, साझा किए बचपन से जुड़े किस्से


इन दिनों जयदीप अहलावत फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में एक शो में एक्टर ने अपने बचपन के दिनों को याद किया। साथ ही अपनी डाइट का जिक्र किया। वह बताते हैं कि शुरुआत में अपनी फिटनेस का ज्यादा ख्याल नहीं रखना पड़ता था, जितना भी वे खाएं, कभी मोटापा नहीं चढ़ता था। आखिर कैसी थी एक्टर की डाइट, जानिए? 

Trending Videos

एक दिन में 40 रोटी खाते थे जयदीप 

जयदीप अहलावत एक यूट्यूब शो ‘खाने में क्या है’ में नजर आए। इस शो पर जयदीप बताते हैं कि जब वह हरियाणा से पुणे में फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट आए तो कभी भी फिटनेस को लेकर परेशान नहीं रहे। वह कहते हैं, ‘मैं जब 28 साल का था, तो 40 रोटी एक दिन में खा जाता था, इसके बावजूद मेरा वजन 70 किलो ही रहता था। 

ये खबर भी पढ़ें: Jaideep Ahlawat: ‘ज्वेल थीफ’ से पहले विलेन बनकर कब-कब छाए जयदीप अहलावत? देखें पूरी लिस्ट

गांव में कैसी हाेती थी डाइट 

जयदीप अहलावत आगे कहते हैं, ‘पुणे की ही बात नहीं है, मैं जब गांव में था, तब आधा लीटर दूध पीता था। इसके अलावा दिन भर खेतों से गाजर-मूली खाता ही रहता था। मैं ही अकेला ऐसा नहीं था, गांव के लगभग हर बच्चे की ऐसी ही डाइट थी।’ जयदीप यह भी कहते हैं कि एक उम्र तक अगर एक्टिव रहा जाए तो हर तरह का खाना पच जाता है।

ये खबर भी पढ़ें:Saif Ali Khan: ‘सैफ देर से आते थे, उनके साथ काम करना मुश्किल’, कुणाल ने बताया ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग का अनुभव 

क्या है ज्वेल थीफ की कहानी 

फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ ओटीटी पर रिलीज होगी। इसकी कहानी की शुरुआत जयदीप के किरदार से शुरू होती है, जो अफ्रीका के सबसे कीमती हीरे को पाने की चाहत रखता है। इस हीरे की चोरी का काम वह सैफ अली खान के किरदार को देता है। इस फिल्म में कुणाल कपूर भी हैं, जो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *