1 of 5
जेलर
– फोटो : यूट्यूब
2 of 5
जेलर-नेल्सन दिलीपकुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम
जापान में रिलीज होगी जेलर
Chhaava: छावा पर फिदा हुए फैंस; विक्की कौशल और मेकर्स से कर दी बड़ी डिमांड
3 of 5
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का एक सीन
– फोटो : सोशल मीडिया
विदेश में कर चुकी हैं जबर्दस्त कमाई
‘जेलर’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन जबर्दस्त कमाई की थी। इसके ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर अयंगारन इंटरनेशनल के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ही 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ यह रजनीकांत के करियर का सबसे बड़ा पहले दिन का कलेक्शन था।
4 of 5
जेलर में मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम
कई सुपरस्टार आए थे नजर
इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार, बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और तेलुगु तथा तमिल सिनेमा के अन्य प्रमुख अभिनेता भी नजर आए थे। फिल्म की संगीत जबर्दस्त हिट रहा था। खासतौर पर ‘कवाला’ गाने को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
5 of 5
जेलर 2 टीजर
– फोटो : वीडियो ग्रैब
सीक्वल पर चल रहा काम
संबंधित वीडियो