नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आ सकते हैं, ऐसी खबरें सुनने को मिल रही थी। अब इस खबर को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
Trending Videos
क्या कैमियो करेंगे शाहरुख खान
बॉक्स ऑफिस साउथ इंडिया के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक रिपोर्ट साझा की गई। जिसके अनुसार शाहरुख खान फिल्म ‘जेलर 2’ का हिस्सा नहीं हैं। वह इस फिल्म में कैमियो रोल नहीं कर रहे हैं।। शाहरुख के फिल्म में होने की पुष्टि मेकर्स द्वारा भी अब तक नहीं की गई है। बस सोशल मीडिया पर यह खबर सुनने को मिल रही थी।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग अभी केरल में चल रही है, जिसमें रजनीकांत जी तोड़ से मेहनत कर रहे हैं। खबर है कि मलयालम स्टार फहाद फासिल भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।
फिल्म ‘जेलर 2’ रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म ने लगभग 600 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। फिल्म ‘जेलर’ में रजनीकांत ने एक रिटायर जेल गार्ड का रोल किया था। वह अपने बेटे के गायब हो जाने के बाद बुरे लोगों से बदला लेते हैं। 74 साल के हो चुके रजनीकांत इस फिल्म में एक्शन करते हुए भी नजर आएंगे। बड़े पर्दे पर उनका यही स्टाइल दर्शकों को पसंद आता है।