1 of 5
जन नायकन
– फोटो : एक्स
साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म ‘दलपति 69’ के शीर्षक से आज 11 बजे पर्दा उठाया गया था। इसके साथ ही निर्माताओं ने अभिनेता विजय का भी पहला पोस्टर जारी किया था। वहीं, उसके बाद निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर फिल्म के दूसरे पोस्टर के बारे में जानकारी साझा की थी। वहीं, अब निर्माताओं ने इसका दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसमें विजय की अलग झलक देखने को मिली।

2 of 5
जन नायकन
– फोटो : एक्स
‘दलपति 69’ का नाम अब ‘जन नायकन’ रखा गया है। जन नायकन के निर्माताओं ने फिल्म से विजय का दूसरा लुक जारी किया और लिखा, ‘नान आनई इत्तल… अधू’, जिसका हिंदी में मतलब है, ‘मैंनें आदेश दिया, वह यह है’। इस पोस्टर में विजय सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, इससे पहले जो तस्वीर जारी हुई थी, अभिनेता एक मंच पर खड़े हैं और सेल्फी ले रहे हैं। अभिनेता के पीछे लोगों की भारी भीड़ है। चर्चा है कि फिल्म में अभिनेता जनता के लिए नायक की भूमिका निभाएंगे, इसलिए इस फिल्म का नाम भी ‘जन नायकन’ रखा गया है।
Nan Aanai ittal……..
Adhu…….🔥#JanaNayaganSecondLook#NanAanaiittal#JanaNayaganVijay#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 @sathyaDP @PradeepERagav @RIAZtheboss #ஜனநாயகன் pic.twitter.com/ffkx40TqEA
— KVN Productions (@KvnProductions) January 26, 2025

3 of 5
जन नायकन
– फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म में विजय का किरदार
इससे पहले फिल्म में विजय की भूमिका को लेकर जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार एच विनोत द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, निर्माताओं या फिल्म के अंदर किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है कि क्या फिल्म में अभिनेता एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे। कुछ समय पहले एक पूजा समारोह के बाद आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, इसलिए यह काफी चर्चा में है, क्योंकि यह अभिनेता की आखिरी फिल्म है।

4 of 5
दलपति 69
– फोटो : एक्स: @KvnProductions
पूजा और विजय की दूसरी फिल्म
अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीतबद्ध की जा रही इस फिल्म में हाल ही में एक डांस सीक्वेंस की भी शूटिंग की गई है। यह फिल्म कथ्थी, मास्टर, बीस्ट और लियो जैसी फिल्मों के बाद विजय के साथ अनिरुद्ध की पांचवीं फिल्म होगी। ‘दलपति 69’ के एक एक्शन-थ्रिलर होने की खबर है, जिसमें कुछ राजनीतिक एंगल भी शामिल होंगे। वहीं, विजय के साथ यह पूजा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों कलाकार नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित 2022 की फिल्म बीस्ट में मुख्य भूमिका में साथ नजर आए थे।

5 of 5
दलपति 69
– फोटो : एक्स: @KvnProductions
फिल्म के कलाकार
कुछ हफ्ते पहले फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर एक पोस्टर के साथ इसका अनावरण किया था, जिसमें एक हाथ में जलती हुई मशाल थी। इसके अलावा, निर्माताओं ने फिल्म के मुख्य कलाकारों का भी खुलासा किया था, जिसमें बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियामणि, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और नारायण प्रमुख भूमिकाओं में हैं।