Janhvi Kapoor: जान्वही कपूर के पास हैं कई बड़े प्रोजेक्ट, जानिए इस साल कौन सी फिल्में होंगी रिलीज
gurutechtechnology@gmail.com
जान्हवी कपूर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। ‘देवरा पार्ट 1’ के बाद जान्हवी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘परम सुंदरी’, ‘आरसी 16’ के अलावा भी कई फिल्मों में नजर आएंगी। आइए जानते हैं जान्हवी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट…
Trending Videos
2 of 5
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जान्हवी और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। इस फिल्म से पहले जान्हवी और वरुण एक साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आ चुके हैं। बहरहाल, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है और 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इस फिल्म की कहानी हल्के-फुल्के अंदाज में प्यार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
3 of 5
‘परम सुंदरी’
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
‘परम सुंदरी’
‘परम सुंदरी’ फिल्म में पहली बार जान्हवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आएगी। हाल ही में इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। ‘परम सुंदरी’ को मैडॉक फिल्म के तहत बनाया जाएगा। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परम की भूमिका और जान्हवी कपूर, सुंदरी की भूमिका में नजर आएंगी।
‘आरसी 16’ एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें जान्हवी साउथ अभिनेता राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह उनका दूसरा बड़ा साउथ प्रोजेक्ट है। इस फिल्म से पहले जान्हवी ने साउथ की फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ अभिनय काम किया था। बहरहाल, ‘आरसी 16’ की शूटिंग को लेकर लगातार जानकारी सामने आती रहती है। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना करेंगे। यह फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।
2024 में ‘देवरा: पार्ट 1’ रिलीज हुई थी। फिल्म के पहले भाग में ही दूसरे पार्ट के आने का संकेत दे दिया गया था। ‘देवरा पार्ट 1’ की सफलता के बाद अब निर्देशक कोराताला शिवा फिल्म ‘देवरा पार्ट 2’ लेकर आएंगे। जान्हवी इस फिल्म के दूसरे भाग में भी नजर आएंगी। यह एक तेलुगु एक्शन फिल्म है। फिल्म के दूसरे भाग में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।