आज बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके को जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर ने अपनी लाजवाब पोस्ट के जरिए और भी खास बना दिया।

2 of 5
शिखर ने जान्हवी संग शेयर की खास तस्वीर
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
इस ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो में जान्हवी और शिखर अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं और दोनो ही इस तस्वीर में में दोनों के चेहरे पर एक साथ होने की खुशी साफ नजर आ रही है। इस खास जन्मदिन की पोस्ट के साथ शिखर ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, और इसके साथ एक लाल दिल की इमोजी भी जोड़ी। वैसे जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को अक्सर एक साथ कई सार्वजनिक जगहों पर देखा गया है।

3 of 5
शिखर के भाई वीर ने भी जान्हवी को जन्मदिन की बधाई
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को उनके परिवार और दोस्तों से भी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं लगातार मिल रही हैं। शिखर के भाई वीर पहाड़िया ने लिखा, “सैतामा, भैतामा, मलाई, कुल्फी, टूलान और मोगी की मां को जन्मदिन की बधाई। हमारी पसंदीदा जान्हवी कपूर को हर सपना पूरा हो।” वीर ने इस साल फिल्म “स्काई फोर्स” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।

4 of 5
अनन्या पांडे ने भी जान्हवी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
अनन्या पांडे ने भी जान्हवी और उनके डॉगी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “जन्मदिन मुबारक जेके! मैं आपको हर दिन खुशियां देती हूं।”
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी शुभकामनाएं दीं। वे जान्हवी के साथ आने वाली फिल्म “परम सुंदरी” में काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक! ढ़ेर सारा प्यार।” यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी और यह एक प्यार भरी कहानी है।
यह भी पढ़ें:
Holi 2025: होली के रंगों में रंगने के लिए हो जाइए तैयार, इन मस्ती भरे बॉलीवुड गानों संग मनाए त्योहार

5 of 5
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी जान्हवी को दी जन्मदिन की खास बधाई
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की एक और फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” आने वाली है। इस फिल्म में जान्हवी की जोड़ी बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आएगी। जान्हवी के जन्मदिन पर आज उनके को-स्टार वरुण धवन ने भी एक प्यारा पोस्ट लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो तुलसी। लव सनी।” इस फिल्म को शशांक खेतान बना रहे हैं।