बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार जावेद अख्तर अपने गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और साथ ही देश की सरकार से भी सवाल करते रहते हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो सरकार से सवाल करने या उसकी आलोचना करने से बचते हैं। अब जावेद अख्तर का कहना है कि इंडस्ट्री में असहमति की कमी या विरोध जताने की कमी अंदर से नहीं बल्कि इंडस्ट्री के बाहर से आई है। हालांकि, इसी समाज में रहने के चलते उन्हें बात करनी चाहिए। आखिर क्यों बॉलीवुड स्टार्स सरकार के खिलाफ नहीं बोलते। इसको लेकर जावेद अख्तर ने अपने विचार रखे।
क्या वाकई लोगों को ईडी-सीबीआई का डर है ?
देश के बड़े वकील और नेता कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ के साथ बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों और सरकार की आलोचना न करने वालों को लेकर बात की। इस दौरान जावेद अख्तर ने मेरिल स्ट्रीप का उदाहरण देते हुए कहा, “अमेरिकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ एक बयान दिया था, लेकिन उन पर आयकर विभाग की कोई छापेमारी नहीं हुई।
यह डर वास्तव में है या नहीं, मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन यह वाकई में धारणा तो है। अगर यह धारणा, यह आतंक किसी के दिल में है, तो उसे ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की छापेमारी से डर लगेगा। क्योंकि उसकी फाइलें उजागर हो जाएंगी और उसकी जांच की जाएगी। शायद यही एक वजह है कि बोलने से बचा जाता है।”
यह खबर भी पढ़ें: Mother’s Day: निरूपा रॉय से लेकर इन अभिनेत्रियों तक ने निभाए सबसे ज्यादा मां के रोल, बड़े पर्दे पर दिखाई ममता
‘समाज के बाकी लोगों की तरह ही इंडस्ट्री के लोग भी काम कर रहे हैं’
दिग्गज गीतकार ने आगे फिल्मी सितारों के बारे में बोलते हुए कहा, “बेशक वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे, लेकिन वे इसी समाज में भी काम करते हैं न? वे बाकी लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं। बस इस पेशे में धूम-धाम ज्यादा है।” जावेद अख्तर ने कहा कि शायद ये डर भी एक बड़ी वजह है, जिसके चलते बॉलीवुड स्टार्स सरकार की आलोचना करने से कतराते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Mother’s Day: करीना कपूर-दीया मिर्जा ने मदर्स डे पर साझा की पोस्ट, इन सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं