1 of 5
Jennifer Lopez-Ben Affleck
– फोटो : इंस्टाग्राम
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री-सिंगर जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं। दोनों का तलाक हो चुका है। लॉस एंजिल्स के एक सुपीरियर कोर्ट के जज ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। कोर्ट ने 6 जनवरी को उनके तलाक के फैसले को मंजूरी दे दी थी। कोर्ट की तरफ से यह मंजूरी कैलिफोर्निया में तलाक के लिए अर्जी दिए जाने के बाद अनिवार्य छह महीने की अवधि के बाद मिली है।

2 of 5
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का तलाक हो गया है
– फोटो : सोशल मीडिया
दो साल की शादीशुदा जिंदगी का हुआ अंत
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के तलाक के साथ उनकी दो साल की शादीशुदा जिंदगी का अंत हो गया। दोनों क शादी जुलाई 2022 में हुई थी। जेनिफर लोपेज ने बीते वर्ष तलाक की अर्जी दी थी लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ने 06 जनवरी 2025 को दोनों के तलाक के समझौते को मंजूरी दी। साथ ही यह एलान किया कि यह फैसला 21 फरवरी यानी कल शुक्रवार से प्रभावी होगा।

3 of 5
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का तलाक हो गया है
– फोटो : सोशल मीडिया
डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि उन्होंने सितंबर में आपसी समझौता कर लिया, जिससे वे सेलिब्रिटी जोड़ों की तरह लंबी अदालती लड़ाई से बच सके। जेनिफर लोपेज ने अब अपने कानूनी नाम से एफ्लेक शब्द भी हटा दिया है। तलाक के दौरान ज्यादातर वित्तीय विवरण निजी रखे गए। लेकिन यह भी तय हुआ है कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे को जीवनसाथी का भरण-पोषण नहीं देगा। दोनों के कोई संतान नहीं है, ऐसे में कस्टडी का भी कोई मसला नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें:
Roshni Walia: मैं बहुत दर्द में हूं…, अभिनेत्री रोशनी वालिया हुईं चोटिल; बताया हादसे का डरावना अनुभव

4 of 5
जेनिफर लोपेज
– फोटो : इंस्टाग्राम
बतौर कपल दोनों सितारे दूसरी बार साथ आए थे। इससे पहले साल 2000 के दशक की शुरुआत में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई। दोनों को प्यार हुआ और फिर सगाई कर ली। 2004 में ‘गिगली’ और ‘जर्सी गर्ल’ में एक साथ अभिनय किया। हालांकि, उसी साल अलग भी हो गए। फिर दो दशक बाद दोनों फिर साथ आए और शादी कर ली। जेनिफर से पहले एफ्लेक ने 2018 में जेनिफर गार्नर से तलाक ले लिया था। उनके साथ एफ्लेक के तीन बच्चे हैं। वहीं, जेनिफर लोपेज की एफ्लेक के साथ चौथी शादी थी। इससे पहले गायक मार्क एंथनी के साथ उनके जुड़वां बच्चे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:
Poonam Pandey Controversy: झूठी मौत से लेकर कपड़े उतारने तक… इन विवादों से घिर चुकी हैं पूनम पांडे

5 of 5
जेनिफर लोपेज
– फोटो : इंस्टाग्राम
एफ्लेक से तलाक के बाद जेनिफर लोपेज ने पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने आज शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया है। हाथ में माइक लिए वे परफॉर्म करती दिख रही हैं। साथ में कैप्शन लिखा है, ‘साल 2025 में लाइव’।