सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसने दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। दरअसल, ‘ज्वेल थीफ’ का रोमांच यहीं नहीं खत्म होता है। क्योंकि ‘ज्वेल थीफ’ फिर लोगों का मनोरंजन करने आएगी। मतलब फिल्म का सेकेंड पार्ट भी बनना तय है।
फिल्म के दौरान ही हुआ खुलासा
‘ज्वेल थीफ’ के दूसरे पार्ट का खुलासा फिल्म के ही दौरान हुआ है। फिल्म के भीतर ही की गई इस घोषणा ने प्रशंसकों में और भी उत्सुकता बढ़ा दी है। जिससे दर्शक इस एंटरटेनिंग डकैती की कहानी के दूसरे भाग को देखने के लिए रोमांचित हो रहे हैं और बेसब्री से इसका इंंतजार कर रहे हैं। दूसरे पार्ट का टाइटल ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज’ है।
यह खबर भी पढ़ें: Jewel Thief Movie Review: नेटफ्लिक्स पर अब देखिए सैफ की ‘नादानियां’, करोड़ों की लागत से बनी दो कौड़ी की फिल्म
फिल्म को मिली ऐसी प्रतिक्रिया
आज रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में चोरी की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि, इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं, फिल्म उतनी बेहतर नजर नहीं आ रही है। फिल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
यह खबर भी पढ़ें: Pradip Kurbah: मेघालय के प्रदीप कुर्बाह को मास्को में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड, सीएम ने दी लाखों की मदद
चोर की भूमिका में नजर आए हैं सैफ
फिल्म में सैफ अली खान ने रेहान रॉय की भूमिका निभाई है, जो एक मास्टर चोर है जो प्रतिष्ठित अफ्रीकन रेड सन डायमंड को चुराने के लिए एक बड़े मिशन पर निकलता है। इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत राजन औलाख के, कुणाल कपूर विक्रम पटेल के और निकिता दत्ता फराह के किरदार में नजर आई हैं। कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर है।