Jhalak: भांजे अमन देवगन पर मेहरबान अजय देवगन, डेब्यू मूवी की रिलीज से पहले झोली में डाली दूसरी फिल्म ‘झलक’

Jhalak: भांजे अमन देवगन पर मेहरबान अजय देवगन, डेब्यू मूवी की रिलीज से पहले झोली में डाली दूसरी फिल्म ‘झलक’



1 of 5

अजय देवगन-अमन देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसके जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। वहीं, इस बीच अब अमन की नई फिल्म को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है। खबर है कि अमन देवगन हॉरर कॉमेडी ‘झलक’ में नजर आएंगे। यह फिल्म देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जाएगी।




Ajay Devgn to produce film titled Jhalak for nephew Aaman Devgan before debut Azaad release with rasha thadani

2 of 5

अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम @teamajaydevgn

अजय देवगन ने साझा किया उत्साह

गुजराती ब्लॉकबस्टर ‘झमकुड़ी’ के निर्देशन के लिए मशहूर उमंग व्यास ‘झलक’ का निर्देशन करने के लिए आ गए हैं। हिट हॉरर कॉमेडी ‘मुंजा’ के मशहूर लेखक तुषार अजगांवकर भी टीम में शामिल हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित अजय ने एक बयान में कहा, ‘शैतान के बाद हम एक ऐसी शैली तलाशना चाहते थे, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण हो। झलक एक बेहतरीन मिश्रण है और इसके पीछे प्रतिभाशाली टीम है, हमें विश्वास है कि दर्शक इस अनोखे अनुभव का पूरा आनंद लेंगे।’


Ajay Devgn to produce film titled Jhalak for nephew Aaman Devgan before debut Azaad release with rasha thadani

3 of 5

अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn

कैसी होगी फिल्म की कहानी

पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगत पाठक ने भी इस बारे में अपना उत्साह साझा किया और उन्होंने कहा, ‘झलक हमारे दिल के करीब है, क्योंकि यह न केवल देवगन फिल्म्स के साथ हमारे सहयोग को जारी रखता है, बल्कि दर्शकों के लिए एक नई कहानी भी पेश करता है। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी, जिसमें डर और हंसी का एक बेहतरीन मिश्रण होगा।’


Ajay Devgn to produce film titled Jhalak for nephew Aaman Devgan before debut Azaad release with rasha thadani

4 of 5

आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn

जल्द शुरू होगा प्री-प्रोडक्शन

फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। आने वाले महीनों में सहायक कलाकारों और रिलीज की तारीख के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा की जाएगी। वहीं, ‘आजाद’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म अमन और राशा की पहली फिल्म है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन ने इस प्रोजेक्ट से अपने गहरे जुड़ाव को व्यक्त किया और कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।


Ajay Devgn to produce film titled Jhalak for nephew Aaman Devgan before debut Azaad release with rasha thadani

5 of 5

आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani

इस दिन रिलीज होगी ‘आजाद’

वहीं, आजाद की बात करें तो इसकी कहानी भारत में आजादी से पहले के समय पर सेट है। यह अजय देवगन द्वारा अभिनीत एक कुशल घुड़सवार की कहानी बताती है, जो क्रूर अंग्रेजी सेना के चंगुल से बच निकलता है। कहानी तब और भी दिलचस्प हो जाती है, जब उसका घोड़ा गायब हो जाता है, जिससे वह एक युवा लड़के यानी अमन देवगन की मदद से एक साहसिक मिशन पर निकल पड़ता है। इस बीच, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक शाही परिवार से एक किरदार निभाएंगी और अभिनेत्री डायना पेंटी, अजय की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित ‘आजाद’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *