Jitendra Kumar: पंचायत के सचिव जी लड़कियों को क्यों नहीं देते सेल्फी? कपिल के शो में साझा की वजह

Jitendra Kumar: पंचायत के सचिव जी लड़कियों को क्यों नहीं देते सेल्फी? कपिल के शो में साझा की वजह


जितेंद्र कुमार वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सचिव जी का रोल निभाते हैं, इस किरदार में अभिनेता का संजीदा अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आता है। जल्द ही जितेंद्र कुमार कपिल शर्मा के कॉमेडी में बतौर गेस्ट नजर आएंगे। हाल ही में इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें जितेंद्र कुमार, जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आए। ये सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग वेब सीरीज के जरिए दर्शकों की तारीफ बटोर चुके हैं। कपिल के शो में सभी एक्टर्स ने मजेदार किस्से शेयर किए। जितेंद्र कुमार ने भी बताया कि एक खास कारण से वह लड़कियों को सेल्फी देने से इंकार कर देते हैं। 

Trending Videos

लड़कियों को सेल्फी देने से इंकार 

कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम पेज पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें कपिल, जितेंद्र कुमार से पूछते हैं कि जब कोई लड़की आपको आकर जीतू भैया कहती है तो क्या करते हैं? इस पर वह जवाब देते हैं, ‘मैं कह देता हूं कि भैया कहोगे तो सेल्फी नहीं दूंगा।’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘धीरे-धीरे सीख रह हो आप।’ बताते चलें कि सीरीज ‘पंचायत’ से पहले जितेंद्र ने एक वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ की थी, इसमें एक टीचर जीतू भैया का किरदार निभाया था। इस किरदार के कारण वह आज भी पहचाने जाते हैं।  

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कृष्णा अभिषेक ने लड़की बनकर जितेंद्र के साथ किया मजाक 

कपिल के शो के प्रोमो में ही नजर आता है कि कृष्णा अभिषेक एक लड़की के गेटअप में हैं। वह कहते हैं, ‘पहले जितेंद्र की चैकिंग होगी।’ इसके बाद वह चैकिंग के बहाने जितेंद्र को गले लगा लेते हैं। इस पर जितेंद्र शरमा जाते हैं। शो में जितेंद्र के अलावा जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी और विजय वर्मा ने भी कई मजेदार किस्से साझा किए हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Panchayat Season 5: क्या लीक हो गई सीरीज ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट? नीना गुप्ता के खुलासे ने चौंकाया  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *