John Abraham: अभिनेता ने कहा- ‘द डिप्लोमैट’ को ओटीटी ने बाहर फेंक दिया था, लेकिन इसने सबको गलत साबित कर दिया

John Abraham: अभिनेता ने कहा- ‘द डिप्लोमैट’ को ओटीटी ने बाहर फेंक दिया था, लेकिन इसने सबको गलत साबित कर दिया


जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में इस वक्त दर्शकों को दिखाई जा रही है। अब इसे लेकर अभिनेता ने कहा कि लोग उनके पास आकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही बतयाा कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं अभिनेता ने फिल्म को लेकर क्या कहा।

Trending Videos

‘द डिप्लोमैट’ उन्हें अच्छी नहीं लगी

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। अभिनेता ने फिल्म को लेकर कहा कि जब निर्माताओं को कुछ खतरा महसूस होता है, तब वह उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भेजते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को नकार दिया था क्योंकि यह उन्हें पसंद नहीं आई थी, इसलिए उन्होंने इस बाहर फेंक दिया था। 

यह खबर भी पढ़ें: Hai Jawaani Toh Ishq Hona Hai: गोवा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर अब इस शहर चले वरुण, डेविड धवन कर रहे निर्देशन

दर्शकों की प्रतिक्रियाओं पर दिया जवाब

जॉन अब्राहम ने फिल्म को लेकर कहा कि दर्शकों ने उनके पास आकर फिल्म का सराहनी की। साथ ही बताया कि ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म ने स्टूडियो, ओटीटी और सबको गलत साबित कर दिया। वहीं एक और फिल्म से किसी को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसने सीधे लंबी छलांग लगाई। उन्होंने कहा की 10 वर्षों में यह सबसे अच्छी फिल्म रही, यह उनके लिए एक जीत है।

यह खबर भी पढ़ें:  Mahesh Babu: महेश बाबू के बेटे गौतम का पहला एक्टिंग वीडियो हुआ वायरल, प्रशंसकों ने की जमकर तारीफ

एक नजर फिल्म की ओर

‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारीब हाश्मी, रेवती जैसे कलाकार भी हैं। सादिया ने फिल्म में उस्मा का किरदार निभाया है, जिसे जॉन का किरदार बचाने की काेशिश करता है। अभिनेता जॉन ने राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका फिल्म में निभाई है। जॉन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में अभी तक 19.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *