John Abraham: जब ‘जुरासिक पार्क’ के निर्देशक ने की जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ, अभिनेता ने किया दिलचस्प खुलासा

John Abraham: जब ‘जुरासिक पार्क’ के निर्देशक ने की जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ, अभिनेता ने किया दिलचस्प खुलासा






Trending Videos

When The Diplomat Actor John Abraham Praised by Jurassic Park Director Steven Spielberg for Water

2 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


जॉन अब्राहम ने साझा किया अनुभव

बुकमायशो के यूट्यूब चैनल पर जॉन ने हाल ही में 2006 के ऑस्कर समारोह का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि ‘वॉटर’ में वह लीड रोल में थे। उनके साथ लीजा रे, सीमा बिस्वास और वहीदा रहमान जैसे सितारे भी थे। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। भले ही फिल्म को ऑस्कर न मिला, लेकिन फिर भी उनके लिए वे पल खास रहे।

Nimrat Kaur Birthday: विदेशी प्रोजेक्ट्स से धमाल, ‘द लंचबॉक्स’ ने निमरत कौर को बनाया स्टार 


When The Diplomat Actor John Abraham Praised by Jurassic Park Director Steven Spielberg for Water

3 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


जब विदेश में मिली जॉन को तारीफें

जॉन ने कहा, “ऑस्कर में मुझे स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलने का मौका मिला। उन्हें ‘वॉटर’ में मेरा काम बहुत पसंद आया, लेकिन यहां भारत में इस फिल्म पर  किसी ने बात नहीं की।” उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन से हुई बातचीत का भी जिक्र किया। चार्लीज ने जॉन से कहा, “मुझे आपका काम अच्छा लगा।” 


When The Diplomat Actor John Abraham Praised by Jurassic Park Director Steven Spielberg for Water

4 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म में पहले नजर आने वाले थे अक्षय कुमार

‘वॉटर’ फिल्म की बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। पहले इसमें शबाना आजमी, नंदिता दास और अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग वाराणसी में होनी थी, लेकिन दीपा मेहता की पिछली फिल्म ‘फायर’ को लेकर विवाद के चलते ‘वॉटर’ की शूटिंग रोक दी गई। विरोध इतना बढ़ा कि प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा। कई साल के बाद दीपा ने इसे फिर शुरू किया। इस बार नई कास्ट के साथ फिल्म श्रीलंका में शूट हुई।


When The Diplomat Actor John Abraham Praised by Jurassic Park Director Steven Spielberg for Water

5 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘द डिप्लोमैट’ में दिखेंगे जॉन अब्राहम

वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में नजर आने वाले हैं। शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *