John Abraham: जब फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, जानिए कौन सा कलाकार आया मदद के लिए सामने

John Abraham: जब फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, जानिए कौन सा कलाकार आया मदद के लिए सामने



जॉन अब्राहम फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से बाहर निकालने और बचाने की है। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारीब हाश्मी, रेवती जैसे कलाकार भी हैं। हाल ही में फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने अपनी ही फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, जहां उन्हें मुहूर्त पर अंदर जाने से रोका गया। 

 




Trending Videos

Film The Diplomat Actor John Abraham Share First Film Muhurta Story Not Allow To Enter At Event

2 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


मुहूर्त पर जाने से क्यों रोका गया 

जॉन अब्राहम इंटरव्यू में बताते हैं, ‘मेरी फिल्म ‘एतबार’ का मुहूर्त शॉट होने वाला था। मैं बाइक पर पहुंचा। बाकी लोग अंदर जा चुके थे।लेकिन मुझे बाइक पर देखकर गेट पर ही सिक्योरिटी ने रोक लिया और पूछा ‘कौन हो?’। मैंने बताया कि मेरी ही फिल्म का मुहूर्त शॉट है। लेकिन वो अंदर जाने नहीं दे रहे थे।’

ये खबर भी पढ़ें: The Diplomat Day 3: वीकएंड पर जॉन की फिल्म का नहीं दिखा कमाल, जानिए तीसरे दिन किया कितना कलेक्शन 


Film The Diplomat Actor John Abraham Share First Film Muhurta Story Not Allow To Enter At Event

3 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम @thejohnabraham


नामी अभिनेता ने की अंदर आने में मदद

आगे जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘फिल्म के मुहूर्त पर अमिताभ बच्चन सर, ऋतिक रोशन भी मौजूद थे। उन्होंने मुझे गेट पर देखा तो अंदर आने का इशारा किया। अमिताभ सर को ऐसा करते देख, मुझे अंदर जाने दिया गया।’ फिल्म ‘एतबार’ को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था और रतन टाटा ने इसे प्रोड्यूस किया। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई।  

ये खबर भी पढ़ें:The Diplomat Movie Review: शिवम और जॉन की जोड़ी ने जमाया रंग, ‘मद्रास कैफे’ के बाद फिर अव्वल नंबर रहे अब्राहम 

 


Film The Diplomat Actor John Abraham Share First Film Muhurta Story Not Allow To Enter At Event

4 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम @thejohnabraham


पीआर करने से दूर रहते हैं जॉन 

फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में जॉन अब्राहम कहते हैं कि वह पब्लिसिस्ट नहीं रखते हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर पीआर करने में भी यकीन नहीं करते हैं। वह बस अपना काम करना पसंद है, जो कि एक्टिंग है।  


Film The Diplomat Actor John Abraham Share First Film Muhurta Story Not Allow To Enter At Event

5 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar


अक्षय कुमार संग कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं अभिनेता 

हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में भी जॉन अब्राहम ने बताया कि वह अपने दोस्त अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर से कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहते हैं। इन दोनों कलाकारों ने पहले भी ‘गरम मसाला’, ‘देसी बॉयज’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ अभिनय किया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *