हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया कि वह अपने दोस्त अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर से कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहते हैं। इन दोनों कलाकारों ने पहले भी ‘गरम मसाला’, ‘देसी बॉयज’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ अभिनय किया है। सभी फिल्मों को दर्शकों ने भी सराहा है।
जॉन को मजेदार कॉमेडी स्क्रिप्ट की तलाश
जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘मैं कुछ मजेदार काम करना चाहता हूं। मैं दर्शकों को हंसाना चाहता हूं, उनका भरपूर मनोरंजन करना चाहता हूं। जैसे फिल्म ‘गरम मसाला’ थी, यह कॉमेडी फिल्म मेरे लिए बड़ी खास रही। यही कारण है कि मैं एक खास स्क्रिप्ट की तलाश में हूं, जिसमें मजेदार काम करने को मिले। साथ ही अक्षय कुमार से भी मेरी बातचीत चल रही है। हम लंबे वक्त से फिर से साथ काम करना चाहते हैं। हम एक-दूसरे से काफी इंस्पायर हैं। मैं जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिर से फिल्म करने का बहाना तलाश कर रहा हूं।’
ये खबर भी पढ़ें:The Diplomat Movie Review: शिवम और जॉन की जोड़ी ने जमाया रंग, ‘मद्रास कैफे’ के बाद फिर अव्वल नंबर रहे अब्राहम
‘द डिप्लोमैट’ के निर्देशक को कॉमेडी फिल्म लिखने को कहा
जॉन अब्राहम आगे कहते हैं, ‘ फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के निर्देशक शिवम नायर को मैंने कॉमेडी फिल्म लिखने को कहा है। वह काफी मजाकिया आदमी हैं। मैंने शिवम को कहा है कि ऐसी फिल्म बनाते हैं, जिसे देखकर दर्शक हंसते पड़े, लोट-पोट हो जाएं।
ये खबर भी पढ़ें:John Abraham Movies: ‘वेदा’ से लेकर ‘सत्यमेव जयते 2’ तक, कैसा रहा जॉन की पिछली पांच फिल्मों का हाल?
फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को दर्शकों ने सराहा
जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज ‘डिप्लोमैट’ को दर्शकों ने पसंद किया है। इस फिल्म में उन्होंने राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से बाहर निकालने और बचाने की है।