क्रिटिसिज्म पर बोले जॉन अब्राहम
पीटीआई से की गई बातचीत के दौरान जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्हें अपने करियर में काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा है। उनका मानना है कि इस क्रिटिसिज्म ने उनका करियर बनाया है। जॉन कहते हैं, ‘मेरा करियर क्रिटिसिज्म पर बनाया है, मैंने इसे एंज्वॉय किया है।’
ऑडियंस के कारण अब तक फिल्मों में सक्रिय
आगे जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘जिन लोगों ने मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया, वो मेरी ऑडियंस है। फिल्म ‘डिप्लोमेट’ को लेकर भी वह काफी खुश हैं, इस फिल्म से एक अलग तरह का कनेक्शन फील करते हैं। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन ने असल डिप्लौमेट रहे जेपी सिंह का रोल किया है।
पठान को लेकर भी दिया था अपडेट
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए गए एक इंटरव्यू में भी एक्टर जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी अपडेट दिया था। इस फिल्म के प्रीक्वल बनने की बात जॉन ने की थी। वह कहते हैं, ‘मैं किसी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा तभी बनता हूं, जब उसमें मेरा किरदार खास होता है। जैसे फिल्म ‘पठान’ में जिम का मेरा रोल बहुत ही कूल, स्पेशल था।’ आगे वह कहते हैं, ‘आदित्य चोपड़ा को पठान का प्रीक्वल बनाना ही चाहिए। इसमें मेरे किरदार जिम की बैक स्टाेरी क्या है, इसे दिखाया जा सकता है। उम्मीद है कि हम इस फिल्म का प्रीक्वल करेंगे।
ये फिल्म भी कर रहे हैं जॉन
जॉन अब्राहम फिल्म ‘डिप्लौमेट’ के अलावा कुछ और फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें ‘तेहरान’ और ‘तारिक’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इन फिल्मों से जॉन बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं।