John Abraham: जॉन बोले- ‘मैं क्रिटिसिज्म को एंज्वॉय करता हूं’, एक्टर की फिल्म ‘डिप्लोमेट’ जल्द होगी रिलीज

John Abraham: जॉन बोले- ‘मैं क्रिटिसिज्म को एंज्वॉय करता हूं’, एक्टर की फिल्म ‘डिप्लोमेट’ जल्द होगी रिलीज



1 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : एक्स- @TheJohnAbraham

जाॅन अब्राहम को बॉलीवुड में एक्टिंग करते हुए लंबा समय हो गया है। वह एक्शन, रोमांटिक, ड्रामा सभी तरह की फिल्मों का हिस्सा बने हैं। जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘डिप्लोमेट’ रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने अपने करियर में मिले क्रिटिसिज्म पर बात की।




Trending Videos

Film Diplomat Actor John Abraham Talk About Criticism And Acting Career

2 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम @ thejohnabraha

क्रिटिसिज्म पर बोले जॉन अब्राहम 

पीटीआई से की गई बातचीत के दौरान जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्हें अपने करियर में काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा है। उनका मानना है कि इस क्रिटिसिज्म ने उनका करियर बनाया है। जॉन कहते हैं, ‘मेरा करियर क्रिटिसिज्म पर बनाया है, मैंने इसे एंज्वॉय किया है।’


Film Diplomat Actor John Abraham Talk About Criticism And Acting Career

3 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम@thejohnabraham

ऑडियंस के कारण अब तक फिल्मों में सक्रिय

आगे जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘जिन लोगों ने मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया, वो मेरी ऑडियंस है। फिल्म ‘डिप्लोमेट’ को लेकर भी वह काफी खुश हैं, इस फिल्म से एक अलग तरह का कनेक्शन फील करते हैं। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन ने असल डिप्लौमेट रहे जेपी सिंह का रोल किया है।


Film Diplomat Actor John Abraham Talk About Criticism And Acting Career

4 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

पठान को लेकर भी दिया था अपडेट 

हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए गए एक इंटरव्यू में भी एक्टर जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी अपडेट दिया था। इस फिल्म के प्रीक्वल बनने की बात जॉन ने की थी। वह कहते हैं, ‘मैं किसी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा तभी बनता हूं, जब उसमें मेरा किरदार खास होता है। जैसे फिल्म ‘पठान’ में जिम का मेरा रोल बहुत ही कूल, स्पेशल था।’ आगे वह कहते हैं, ‘आदित्य चोपड़ा को पठान का प्रीक्वल बनाना ही चाहिए। इसमें मेरे किरदार जिम की बैक स्टाेरी क्या है, इसे दिखाया जा सकता है। उम्मीद है कि हम इस फिल्म का प्रीक्वल करेंगे।


Film Diplomat Actor John Abraham Talk About Criticism And Acting Career

5 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ये फिल्म भी कर रहे हैं जॉन

जॉन अब्राहम फिल्म ‘डिप्लौमेट’ के अलावा कुछ और फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें ‘तेहरान’ और ‘तारिक’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इन फिल्मों से जॉन बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *