हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन भी कर रही है। इस बीच एक बातचीत में जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान को लेकर बात की। वह ‘पठान’ में अभिनेता के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म के रिलीज के दौरान जॉन और शाहरुख की केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी थी।
शाहरुख से मिले किस को बताया सबसे बेस्ट
जॉन अब्राहम को जब पठान की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान द्वारा उन्हें किस करते हुए एक तस्वीर दिखाई गई, तो जॉन ने पिंकविला से कहा, “यह शायद मेरे जीवन का सबसे अच्छा किस है और यह शाहरुख खान से मिला है, किसी महिला से नहीं। यह पठान की सक्सेस पार्टी में था। शायद, मेरे साथ काम करने वाले सबसे अच्छे सह-कलाकारों में से एक। “क्या खूबसूरत आदमी, खूबसूरत इंसान और बहुत शालीन! वह बहुत आकर्षक हैं।”
यह खबर भी पढ़ें: Hai Jawaani Toh Ishq Hona Hai: गोवा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर अब इस शहर चले वरुण, डेविड धवन कर रहे निर्देशन
अपने किरदार के बारे में क्या बोले?
जब जॉन अब्राहम से फिल्म ‘पठान’ से उनके किरदार जिम के स्पिन ऑफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आदि के साथ सिर्फ वही जानते हैं कि वह अपने दिमाग में सोच रहे हैं। हां, चर्चाएं हुई हैं, मुझे उम्मीद है कि यह दिन के सामने आएगा। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे भी नहीं पता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।
यह खबर भी पढ़ें: Mahesh Babu: महेश बाबू के बेटे गौतम का पहला एक्टिंग वीडियो हुआ वायरल, प्रशंसकों ने की जमकर तारीफ
‘डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। फिल्म को समीक्षकों से भी काफी सराहना मिल रही है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने 19.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।