John Abraham Movies: जॉन अब्राहम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, क्या ‘द डिप्लोमैट’ दिखा पाएगी कमाल?

John Abraham Movies: जॉन अब्राहम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, क्या ‘द डिप्लोमैट’ दिखा पाएगी कमाल?



हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ जल्द ही (14 मार्च को) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन एक भारतीय राजनायिक की भूमिका में नजर आएंगे। शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस में इसे लेकर उत्साह और बढ़ गया है। सवाल यह है कि क्या ‘द डिप्लोमैट’ जॉन की अब तक की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामल हो पाएगी? लेकिन इससे पहले आइए जॉन की उन पांच फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

Anurag Kashyap: ‘द डिप्लोमेट’ के लिए अनुराग कश्यप ने की जॉन अब्राहम के काम की तारीफ, फिल्म को लेकर कही ये बात




Trending Videos

The Diplomat Actor John Abraham Highest Grossing Films Pathaan Housefull 2 Race 2 Welcome Back Batla House

2 of 6

फिल्म ‘पठान’
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsrk



The Diplomat Actor John Abraham Highest Grossing Films Pathaan Housefull 2 Race 2 Welcome Back Batla House

3 of 6

फिल्म ‘हाउसफुल 2’
– फोटो : सोशल मीडिया


हाउसफुल 2

साल 2012 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 2’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जॉन के साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे सितारे थे। साजिद खान ने इसका निर्देशन किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये कमाए और हिट साबित हुई। फिल्म में जॉन की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया था।


The Diplomat Actor John Abraham Highest Grossing Films Pathaan Housefull 2 Race 2 Welcome Back Batla House

4 of 6

रेस 2 
– फोटो : यूट्यूब


रेस 2 

‘रेस 2’ एक स्टाइलिश थ्रिलर फिल्म थी। यह साल 2013 में रिलीज हुई थी। सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नाडीज जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। जॉन का किरदार इसमें खास था। फिल्म ने 100.45 करोड़ रुपये कमाए और सेमी-हिट रही थी।


The Diplomat Actor John Abraham Highest Grossing Films Pathaan Housefull 2 Race 2 Welcome Back Batla House

5 of 6

वेलकम बैक
– फोटो : यूट्यूब


वेलकम बैक

‘वेलकम बैक’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें जॉन के साथ नाना पाटेकर और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार थे। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने 96.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म भी सेमी-हिट साबित हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *